Bhopal News: शादी के तीन साल बाद नव विवाहिता ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: परवलिया सड़क में दो दिन के भीतर दूसरा मामला जिसकी एसडीओपी करेंगी जांच

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शादी के तीन साल बाद नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क इलाके की है। यहां एक दिन पहले भी नव विवाहिता ने आत्महत्या की थी। इस मामले की भी जांच अब एसडीओपी करेंगी। जिसके लिए मायके पक्ष को नोटिस देकर बुलाया जाएगा।

रात में बच्चों के बिलखने पर खुला राज

परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में पति के साथ विवाद होने की बात सामने आई है। शुरुआती जांच करने एएसआई विनय डांगी (ASI Vinay Dangi) पहुंचे थे। मृतका सरिता अहिरवार (Sarita Ahirwar) पति अरविंद उर्फ अरुण है। वह परवलिया सड़क के ग्राम मुगालिया हाट में रहती थी। उसका मायका सीहोर (Sehore)  जिले के अहमदपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम देहरी में हैं। उसकी शादी अरविंद अहिरवार (Arvind Ahirwar) से तीन साल पहले हुई थी। पति मेहनत मजदूरी का काम करता है। सरिता अहिरवार की एक 23 महीने की बच्ची और सात महीने का लड़का है। पुलिस को सूचना उसके जेठ रवि अहिरवार (Ravi Ahirwar) ने दी थी। उसने बताया कि रात दो बजे अरविंद अहिरवार के घर से बच्चों के रोने की आवाज़ आ रही थी। जब अंदर जाकर देखा तो सरिता अहिरवार फांसी पर लटकी थी। परवलिया सड़क पुलिस मर्ग 04/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। यह मर्ग 21—22 फरवरी की दरमियानी रात लगभग साढ़े तीन बजे दर्ज किया गया। प्रकरण नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए मामले की जांच एसडीओपी मंजू चौहान (SDOP Manju Chauhan) की तरफ से की जाएगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सैम कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर के घर चोरी करने वाला गिरफ्तार
Don`t copy text!