Bhopal News: दो घंटे के भीतर घर को चोरों ने कर दिया साफ

Share

Bhopal News: किराना दुकान चलाने वाली महिला गई थी सामान लेने बाजार, पति गया था फैक्ट्री, तभी दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। महज दो घंटे के भीतर चोरों ने एक मकान से सोने—चांदी के जेवरात और नकदी समेटकर फरार हो गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संदिग्धों का पता लगाना शुरु कर दिया है।

पुलिस को इस बात का है शक

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार घटना कोलुआ गांव (Kolua Village) में स्थित नई बस्ती में हुई। मामले की जांच एएसआई संजय शर्मा (ASI Sanjay Sharma) कर रहे हैं। घटना 21 फरवरी की दोपहर में हुई थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में तुलाराम मीणा (Tularam Meena) ने दर्ज कराई। वे अशोका गार्डन में स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया (Industrial Area) में जॉब करते हैं। वे फैक्ट्री में काम करने चले गए थे। पत्नी किराने की छोटी सी दुकान चलती है। वह बेटे के साथ सामान लेने बाजार चली गई। जब वह दो घंटे बाद लौटी तो घर का सामान बिखरा था। घर से सोने—चांदी के जेवरात समेत 35 हजार रुपए का माल नहीं मिला। पुलिस ने 80/24 धारा 454/380 (दिनदहाड़े चोरी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। चोर जिस रास्ते घर में घुसे वहां एक पर्दा लगा था। उसके आगे एक पेटी चिपकी थी। वहां किसी प्रकार का दरवाजा नहीं था। इसलिए पुलिस को शक है कि वारदात किसी परिचित ने अंजाम दिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: टिक—टॉक फ्रेंड ने किया बलात्कार 
Don`t copy text!