Bhopal News: फुटपाथ पर खाना बनाने से पहले रोका फिर किया हमला

Share

Bhopal News: पेट पर मारा धारदार हथियार से गंभीर वार, पुलिस औजार का नाम भी नहीं ले सकी

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। फुटपाथ पर रहने वाले एक व्यक्ति को सिर और पेट पर धारदार हथियार से वार कर जख्मी कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। विवाद उस वक्त हुआ जब जख्मी खाना बनाने जा रहा था। हमलावर की पहचान अभी नहीं हो सकी है।

हमीदिया अस्प्ताल से थाने पहुंची थी जानकारी

मंगलवारा (Mangalwara) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 9 फरवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे हुआ था। जिसकी जांच करने हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में एसआई भगवान सिंह वर्मा (SI Bhagwan Singh Verma) पहुंचे थे। जख्मी बिट्टू अहिरवार (Bittu Ahirwar) पिता फूल सिंह उम्र 27 साल है। उसने बताया कि वह मंगलवारा स्थित भोपाल रेल्वे स्टेशन के छह नंबर प्लेटफार्म के फुटपाथ पर रहता है। वह मजदूरी करता है। वह शाम के समय फुटपाथ पर खाना बना रहा था। तभी एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि यहां खाना नहीं बनेगा। विरोध के बीच उसने बिट्टू अहिरवार को सिर और पेट पर वार कर दिया। वह मूलत: सागर जिले के राहतगढ़ तहसील के ग्राम उमरिया सेमरा का रहने वाला है। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल हथियार का खुलासा नहीं किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 17/24 धारा 294/324/506 (गाली—गलौज, धारदार हथियार से हमला और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा) दर्ज किया। हमलावर का नाम अभी सामने नहीं आया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: असली उतारकर नकली सोने का कड़ा पहनाया
Don`t copy text!