Bhopal News: पीपुल्स अस्पताल ले गए थे परिजन, पुलिस को दी गई जानकारी
भोपाल। रक्तचाप बढ़ने से एक विवाहिता की मौत हो गई। यह मामला भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित ईटखेड़ी थाना क्षेत्र का है। विवाहिता को उसके परिजन इलाज कराने के लिए पीपुल्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
इन कारणों से पुलिस को है शक
ईंटखेड़ी (Itkhedi) थाना पुलिस के अनुसार मौत की घटना 07 फरवरी की रात लगभग साढ़े आठ बजे हुई थी। घटना की जानकारी पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) के डॉक्टर सुभाष बागडे ने दी थी। मृतक संगीता मीणा (Sangeeta Meena) पति बृजेश मीणा उम्र 32 साल है। उसकी इलाज के दौरान मौत हुई है। वह ईंटखेड़ी स्थित लांबाखेडा के नजदीक न्यू चौकसे नगर (New Chauksey Nagar) में रहती थी। संगीता मीणा के परिजनों ने बताया कि उसको घर पर ही अचानक बीपी बढ़ गया था। कुछ देर बाद उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। पुलिस ने 07—08 फरवरी की दरमियानी रात लगभग बारह बजे ईटखेड़ी पुलिस मर्ग 03/24 कायम किया। पुलिस का कहना है कि जांच के बिंदु पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।