Bhopal News: डी—मार्ट कर्मचारी के सूने मकान का ताला तोड़ा

Share

Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपए का माल चोरी, कुल कीमत को बताने में आया पुलिस को पसीना

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। डी—मार्ट में काम करने वाले एक कर्मचारी के मकान में चोरी की वारदात हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस अभी तक चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों की जानकारी नहीं दे सकी है। बहरहाल पुलिस ने यह दावा जरुर किया है कि वह संदिग्धों की पड़ताल कर रही है।

यह बोल रही है पुलिस

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित व्यक्ति इंदौर में स्थित डी मार्ट (D-Mart) कंपनी में जॉब करता है। वह घर में 5 फरवरी सुबह आठ बजे ताला लगाकर चला गया था। उसके घर में ही एक छोटे कमरे में ऑफिस भी लगता है। जिसको उन्होंने किराए पर दे रखा है। उसी ऑफिस की संचालक हर्षा ठाकुर (Harsh Thakur) ने ताला टूटा देखा था। मामले की जांच एएसआई दीपक खंडेलवाल (ASI Deepak Khandelwal) कर रहे हैं। शिकायत पवन राठौर (Pawan Ratore) ने दर्ज कराई है। वे भंवर नगर (Bhanwar Nagar) में रहते हैं। शाम को वह इंदौर से भोपाल पहुंचा। मकान के अंदर अलमारी के लॉकर में रखे नगदी और सोने—चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस ने पवन राठौर की शिकायत पर 82/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी चोरी गई संपत्ति की कमत पता नहीं चली है। यह जानकारी पुलिस को पीड़ित ने नहीं दी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जलगांव ज्वैलर्स का पार्सल हुआ चोरी 
Don`t copy text!