Bhopal News: शराब पीने से हुई मौत

Share

Bhopal News: भोजन के बाद सुबह नहीं खुली आंख, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
भोपाल मॉर्चुरी रुम— ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है। जिस व्यक्ति की मौत हुई वह काम से लौटकर घर आया और खाना खाकर सो गया था। अगले दिन शाम को बच्चों ने देखा तो बेहोश हालात में था।

इस कारण पुलिस ने दर्ज किया मामला

टीला जमालपुरा (Teela jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार यह मामला 5 फरवरी की रात साढ़े ग्यारह बजे से 6 फरवरी की रात आठ बजे के बीच हुआ था। जिसकी जानकारी शुभम बाउते (Shubham Baute) पिता स्वर्गीय राजू उर्फ तुलाराम बाउते उम्र 26 साल ने दी थी। वह टीला जमालपुरा स्थित संभावना चौक (Sambhavna Chauk) में रहते है। शुभम बाउते लोडिंग गाडी चलाते हैं। शुभत बाउते ने बताया कि उसके पिता तुलाराम बाउते (Tularam Baute) शादी पार्टी में काम करते थे। वह शादी समारोह से काम निपटाकर घर की छत पर सोने चले गए। सुबह परिजनों ने सोचा कि तुलाराम बाउते काम पर चले गए होंगे। शाम को उनके बच्चे छत पर पहुंचे तो तुलाराम बाउते बेहोशी की हालात में थे। जिन्हें हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनका पीएम हमीदिया अस्पताल में हुआ। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल अजीत त्रिपाठी (HC Ajeet Tripathi) कर रहे हैं। टीला जमालपुरा पुलिस मर्ग 01/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने का अभी इंतजार किया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: आर्मी मैन बनकर सायबर फ्रॉड
Don`t copy text!