Bhopal News: देव मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से मोबाइल और लैपटॉप चोरी

Share

Bhopal News: एक सप्ताह पूर्व हुई घटना की अब एफआईआर, सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को मिला सुराग,

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। देव मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल से मोबाइल और लैपटॉप चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल शहर के छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना क्षेत्र की है। घटना अस्पताल के भीतर बने मेडिकल शॉप में हुई। उस वक्त उसके संचालक सो रहे थे। तभी टेबल पर रखा मोबाइल और लैपटॉप चोर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से संदेही की धरपकड़ शुरु कर दी है।

एक सप्ताह पूर्व हुई वारदात अब यह बोल रही पुलिस

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 27—28 जनवरी की दरमियानी रात डेढ़ बजे हुई थी। जिसकी शिकायत सुनील कुमार (Sunil Kumar) पिता मोहर सिंह कुमार उम्र 29 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह करोद स्थित भानपुर मार्ग के नजदीक साईं अस्पताल (sai Hospital) में रहता है। सुनील कुमार देव मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल (Dev Multi Speciality Hospital) में मेडिकल चलाते हैं। यह शॉप 80 फीट रोड पर है। मेडिकल शॉप की टेबल पर मोबाइल और लैपटॉप रखे थे। रात अधिक होने के कारण सुनील कुमार को नींद लग गई थी। तभी कोई व्यक्ति उक्त सामान लेकर चलता बना। चोरी गए सामान की पुलिस ने कीमत 15 हजार रुपये बताई है। मामले की जांच एसआई महेश सरयाम (SI Mahesh Saryam) कर रहे हैं। पुलिस ने 72/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : पुरानी रंजिश पर युवक ने पड़ोसी की झुग्गी में लगाई आग
Don`t copy text!