Honour Killing : बहन ने की थी दूसरी जाति के युवक से शादी, भाई ने मार दी गोली

Share

गर्भवती बहन को नाबालिग भाई ने सिर पर मारी गोली

बुलबुल और कुलदीप

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका बुलबुल ने 8 महीने पहले कुलदीप नाम के युवक से शादी की थी। कुलदीप और बुलबुल की जाति अलग-अलग थी। लिहाजा बुलबुल के परिजन इस शादी से नाराज थे।

एसडीओपी देपालपुर आरके राय ने बताया कि बुलबुल जाट परिवार की थी और कुलदीप राजपूत परिवार से है। लिहाजा बुलबुल के परिजन इस शादी से नाराज थे। वो दोनों को साथ नहीं देखना चाहते थे।

घटना बेतमा थाना क्षेत्र के रावद गांव की है। जहां कुलदीप के साथ उसकी पत्नी बुलबुल रह रहे थे। शनिवार सुबह अचानक बुलबुल के दो भाई शुभम और कार्तिक उनके घर पहुंचे। शुभम और कार्तिक अपने साथ 10-12 लोगों को लेकर पहुंचे थे। दोनों भाई बुलबुल की शादी से नाराज थे। लिहाजा वो उसके घर पहुंचकर बहस करने लगे।

भाईयों और पति कुलदीप के बीच हो रहे विवाद को देखकर बुलबुल ने बीच-बचाव की कोशिश की । इसी दौरान कार्तिक ने जेब से पिस्टल निकाली और बुलबुल के सिर पर गोली मार दी। बुलबुल मौके पर ही गिर गई। अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में कुलदीप उसे लेकर एमवॉय अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

8 महीने पहले एक दूसरे से प्यार करने वाले कुलदीप और बुलबुल ने शादी की थी। बुलबुल के परिवार को इससे ऐतराज था। लिहाजा वो बुलबुल को अपने साथ घर ले गए थे। बुलबुल को वापस पाने के लिए कुलदीप ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उसे कुछ दिनों पहले ही न्याय मिला था। कोर्ट ने बुलबुल को कुलदीप के साथ रहने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें:   Arms smuggling : राजस्थान में गिरफ्तार तस्कर ने किया खुलासा, खरगौन में बन रहे अवैध हथियार

एसडीओपी रामकुमार राय का कहना है कि आरोपी ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद बुलबुल का शव उसके पति कुलदीप को सौंप दिया गया है।

Don`t copy text!