Bhopal News: गौतम नगर में जमकर मचाया बवाल

Share

Bhopal News: दो युवकों ने चाकू घोंपकर मारने की दी धमकी, दो ई—रिक्शा के कांच भी तोड़े

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। शहर में उत्पात मचने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। इससे पहले टीटी नगर, कमला नगर और ऐशबाग इलाके में भी उत्पात मचाया गया था। ताजा घटनाक्रम में दो आरोपियों के नाम सामने आए हैं। उन्होंने आधी रात को सड़क किनारे खड़े दो ई—रिक्शा को भी चकनाचूर कर दिया है।

यह बोलकर आरोपियों ने ललकारा

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 18—19 जनवरी की दरमियानी रात लगभग तीन बजे हुई थी। जिसकी शिकायत मुख्तार अली (Mukhtar Ali) पिता इम्तियाज अली उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वह जेपी नगर में रहता है। मुख्तार अली पेंटर के अलावा ई—रिक्शा एमपी—04—आरबी—3545 भी चलाता है। उसने बताया कि घर के सामने शोर सुना तो वह खिड़की से झांक रहा था। आरोपी सोहेल ठोकू और शोयब थे। उन्होंने उसे देखा और गाली—गलौज करते हुए झांकने से रोका। दोनों आरोपी किसी वाहन में तोड़फोड़ कर रहे थे। विरोध करने पर वे उसे ललकारते हुए बाहर आने और चाकू घोंपकर हमला करने की धमकी दे रहे थे। वह जब मकान से नीचे उतरकर आया तो आरोपी बाइक चालू करके भाग गए। ऐसा करने से पहले उन्होंने मोहम्मद लईक के ई—रिक्शा (E-Rikshaw) को तोड़फोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में 27/24 प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों के बारे मेें सुराग लगा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Jabalpur Cheating Case : ट्रांसपोर्टर ने कबाड़ी को बेच दिए ट्रक
Don`t copy text!