Bhopal News: स्कूल वैन ने मासूम बच्ची को मारी टक्कर

Share

Bhopal News: प्रायवेट अस्पताल में इलाज का खर्च उठाने का बोलकर भर्ती कराया, अब मुकरा तो पुलिस थाने पहुंचा मामला

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। स्कूल वैन ने मासूम बच्ची को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। दुर्घटना के बाद वैन चालक ने बच्ची को यह बोलकर प्रायवेट अस्पताल में भर्ती कराया कि वह उसका इलाज कराएगा। लेकिन, दो दिन बाद वह मुकर गया। जिस कारण यह मामला पुलिस थाने पहुंचा।

इस कारण घर पर अकेली थी बच्ची

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार रिपोर्ट मनोज कोरी पिता अनंतराम कोरी उम्र 34 साल ने दर्ज कराई है। वह विवेकानंद कॉलेज (Vivekanand College) के पास बरखेड़ी कला में रहताा है। उसने बताया कि वह 17 जनवरी को पत्नी नीतू कोरी (Neetu Kori) को लेकर हमीदिया अस्पताल गया था। दरअसल, मनोज कोरी (Manoj Kori) की सास अस्पताल में भर्ती है। घर पर बेटा 12 वर्षीय अमन कोरी और बेटी पांच वर्षीय मीनाक्षी कोरी (Minakshi Kori) थी। दोनों बच्चे खेलते—खेलते भावना परिसर पहुंच गए थे। वहां शाम चार बजे मारुति वैन (Maruti Van) एमपी—04—टीए—3374 के चालक ने बेटी को टक्कर मार दी। इसके बाद उसे मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया। इलाज का खर्च वैन चालक उठा रहा था। अब वह ऐसा करने से मुकर गया। जिस कारण पिता ने 16/24 धारा 279/337( लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कराया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: दूसरी शादी करने जा रहे पति की शिकायत लेकर पत्नी पहुंची थाने
Don`t copy text!