Bhopal News: राजधानी के मीडिया हाउस में तैनात लेखा अधिकारी ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल। मीडिया हाउस में तैनात एक व्यक्ति के सूने फ्लैट का ताला तोड़ दिया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। वारदात उस वक्त अंजाम दी गई जब पीड़ित परिवार घुमने के लिए मनाली गया हुआ था। पुलिस इस मामले में संदिग्धों का पता लगा रही है। चोरी गई संपत्ति में सोने—चांदी के जेवरात और नकदी शामिल है।
दिन में चोरी की वारदात को दिया है अंजाम
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस केे अनुसार चोरी की वारदात 28 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच अंजाम दी गई। शिकायत दीपक पुरोहित (Deepak Purohit) पिता श्याम सुन्दर पुरोहित उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वे कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित सिंघई अपार्टमेंट (Singhai Appartment) में रहते हैं। दीपक पुरोहित मीडिया हाउस में एकांउट विभाग में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया वे पूरे परिवार के साथ मनाली घूमने गए थे। वापस आए तो फ्लैट का ताला टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने अलमारी में रखे सोने के टॉप्स और नकदी 15 हजार रुपए ले गए हैं। पीड़ित का कहना है कि वारदात दिन में अंजाम दी गई है, क्योंकि रात को अपार्टमेंट में ताला लग जाता है। पुलिस ने 13/24 धारा 457/380 रात में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।