Bhopal News: इलेक्ट्रिशियन ने फांसी लगाकर जान दी

Share

Bhopal News: हरदा से जॉब की तलाश में आया था राजधानी, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
खजूरी सड़क थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। फांसी के फंदे से झूलकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। वह जॉब की तलाश में भोपाल आया था। वह मूलत: हरदा का रहने वाला है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है।

पुलिस को ऐसे मिली थी आत्महत्या की जानकारी

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार मृतक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। उसके पास ही किराए से रहने वाले राकेश मधुरिया (Rakesh Madhuriya) ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी। वह बैरागढ़ स्थित श्रद्धा नगर (Shraddha Nagar) में रहता है। हालांकि राकेश मधुरिया भी सीहोर स्थित ग्राम दशेरा वाला बाग में रहता है। पुलिस को यह जानकारी 4 जनवरी की शाम लगभग सात बजे मिली थी। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 02/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मृतक आशीष मालवीय (Ashish Malviya) पिता कांता प्रसाद मालवीय उम्र 32 साल है। वह श्रद्धा नगर में किराए से रहता था। उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो राकेश मधुरिया (Rakesh Madhuriya) ने दरवाजा खुलवाया। पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों के बयान दर्ज किया जाना बाकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: प्रोफेसर की बालकनी से सामान ले गए चोर
Don`t copy text!