Bhopal News: चुनाव परिणामों के बाद सामने आने लगे Political Revenge

Share

Bhopal News: राजधानी में गदर कांड दोहराया, हमले में भाजपा नेता के बाएं हाथ की हथेली 75 फीसदी काटी, मध्य विधानसभा से विजयी कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ आरोपी भाईयों की तस्वीरें हुई वायरल, प्रशासन आरोपियों के अतिक्रमण की जुटा रहा जानकारी, बुलडोजर चलना तय

Bhopal News
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ फारुख राहिम उर्फ मिम्मी की यह तस्वीर दिनभर सोशल मीडिया में वायरल होती रही।

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव परिणाम आए अभी तीन दिन नहीं बीते हैं। उसके बाद शहर में राजनीतिक रंजिश सड़क पर आने लगी है। भोपाल (Bhopal News) शहर में उत्तर भोपाल के बाद अब मध्य विधानसभा में यह घटना हुई है। दोनों स्थानों पर कांग्रेस उम्मीदवार जीते हैं। ताजा घटना भोपाल शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। यहां भाजपा के एक कार्यकर्ता की दो सगे भाईयों ने धारदार हथियार से हमला करके उसकी हथेली का आधे से ज्यादा हिस्सा अलग कर दिया। उसे नाजुक हालत में शाहपुरा स्थित पुष्पांजलि अस्पताल (Pushpanjali Hospital) में भर्ती कराया गया है। इधर, घटना को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। वह आरोपियों के ठिकानों से जुड़े अतिक्रमण की जानकारी जुटा रहा है। दरअसल, आरोपी दो सगे भाईयों की सोशल मीडिया पर विधायक आरिफ मसूद (MLA Arif Masood) के साथ खींची हुई तस्वीरें भी वायरल हुई है।

विधायक ने तस्वीरों को लेकर जवाब देने से बचने फोन नहीं उठाया

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 05 दिसंबर की रात को हुई थी। जिसमें गंभीर रुप से जख्मी देवेंद्र ठाकुर (Devendra Thakur) है। वह आटो चलाता है और भाजपा अरेरा मंडल (Arera Mandal) में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का कार्यालय मंत्री भी है। देवेंद्र ठाकुर पर फारुख राहिम उर्फ मिम्मी (Farukh Rahim@Mimmi) और उसके भाई बिलाल खान (Bilal Khan) ने हमला किया है। इस हमले में अन्य भी जख्मी है। जिसमें स्वप्निल वानखेड़े (Swapnil Wankhede) पिता स्वर्गीय अनिल वानखेड़े उम्र 26 साल है। दोनों जख्मी साई मंदिर (Sai Mandir) के पास जनता क्वार्टर में रहते हैं। आरोपियों में बिलाल खान (Bilal Khan) , उसके भाई फारुख राहिम के अलावा असलम और समीर भी शामिल थे। पुलिस ने हमले के पीछे पुरानी रंजिश होने का खुलासा किया है। हबीबगंज थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 683/23 धारा 294/323/307/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, जानलेवा हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई सुदील देशमुख (SI Sudil Deshmukh) कर रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने  स्थिति साफ नहीं की है। इधर, बुधवार को दो आरोपियों की तस्वीरें विधायक आरिफ मसूद के साथ वायरल हुई। जिसके संबंध में उनसे प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया। हालांकि वे बातचीत के लिए फोन पर उपलब्ध नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नगर निगम कर्मचारी पर हमला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!