Bhopal News: तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर, बाइक पर सवार थे दो नाबालिग, कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
भोपाल। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर में स्थित रातीबड़ थाना क्षेत्र में हुई। हादसे में मारा गया नाबालिग है। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में एक अन्य नाबालिग भी जख्मी है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार शव की पहचान प्रकाश गौर (Prakash Gaur) पुत्र विश्राम गौर उम्र 14 साल के रूप में हुई। वह बिशन खेड़ी (Bishan Khedi) गांव में रहता था। प्रकाश गौर सातवीं कक्षा में पढ़ता था। वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम भील खेड़ा तिराहे के पास कार ने उन्हें टक्कर मार दी। दोनों गंभीर घायलों को अस्पताल ले जाया गया। यहां प्रकाश गौर की मौत हो गई। मौत होने की सूचना हमीदिया अस्पताल से डॉक्टर अहिरवार ने दी। रातीबड़ पुलिस मर्ग 58/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी। जिसके बाद थाना रातीबड़ पुलिस ने जांच के बाद 8 नवंबर को 433/23 धारा 279/337/304—ए (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, जख्मी करने और हादसे में मौत का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने यह मुकदमा राजा गौर पुत्र मुकेश गौर उम्र 17 साल की शिकायत दर्ज किया गया है। हादसे में विकास गौर की मौत के बाद यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने कार एमपी—04—एलसी—7938 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।