Bhopal News: नवाब कॉलोनी में चाकू मारकर किया जानलेवा हमला

Share

Bhopal News: डिलीवरी ब्यॉय गंभीर रूप से जख्मी, चुनाव के दौरान कई स्थानों पर एक सप्ताह में दर्ज हो चुकी चाकू मारने की घटनाएं

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। शहर में चुनावी सरगर्मी अपनी चरम सीमा पर पहुंचने वाली है। इसके बावजूद सुरक्षा इंतजाम कितने पुख्ता है यह सिलसिलेवार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से बयां होती है। ताजा घटना भोपाल(Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके में हुई है। इससे पहले स्टेशन बजरिया, ऐशबाग समेत कई अन्य स्थानों पर ऐसी वारदातें रिपोर्ट की जा चुकी है।

चाकू क्यों मारा इसमें अभी बने हुए हैं सवाल

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार जख्मी को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया है। इस मामले में अभी हमलावर फरार चल रहा है। घटना 6 नवंबर की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। प्रकरण की जांच एएसआई दिनेश शर्मा (ASI Dinesh Sharma) कर रहे हैं। हमले में जख्मी  नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) पुत्र रामनाथ उम्र 28 साल है। वह नवाब कॉलोनी (Nawab Colony) में रहता है और डिलीवरी ब्यॉय का काम करता है। सोमवार रात खाना खाकर घर के पास टहल रहा था। तभी उसी इलाके में रहने वाला आरोपी कल्लू बच्चा उर्फ राजेन्द्र आया। उसने चाकू निकालकर सिर और चेहरे पर मार दिया। हमले के पीछे पुलिस ने कोई ठोस वजह नहीं बताई है। पुलिस ने नीरज शर्मा की शिकायत पर 6—7 नवंबर की रात लगभग दो बजे 597/23 धारा 307/34/294 (हत्या का प्रयास, एक से अधिक आरोपी और गाली—गलौज का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। कल्लू बच्चा के खिलाफ थाना अशोका गार्डन सहित अन्य थानों में कई मुकदमे पहले से दर्ज है। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Nepali Community News: आरएसएस की इकाई ने अपनों के लिए खड़ी की मुश्किलें
Don`t copy text!