Bhopal News: जिम संचालक की कार को ट्रक ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: दुर्घटना की वजह से लगा ट्रैफिक जाम, बुरी तरह से बलेनो कार हुई क्षतिग्रस्त

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बलेनो कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके में हुई। कार को जिम संचालक चला रहे थे। दुर्घटना में किसी जनहानि के समाचार नहीं है। हालांकि हादसे के कारण कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इस कारण ट्रक चालक नहीं रख सका काबू

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार सड़क हादसा 6 नवंबर की सुबह 11 बजे हुआ। कार को अमोल करमलकर (Amol Karmalkar) पिता अरविंद करमलकर उम्र 53 साल चला रहे थे। वे अप्सरा टॉकीज में जिम चलाते हैं। अमोल करमलकर बागसेवनिया स्थित साकेत नगर (Saket Nagar) के दो नंबर सेक्टर में रहते हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 595/23 धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे जिम बंद करके अपने बेटे अंकित करमलकर के साथ घर जा रहे थे। उनकी  बलेनो कार एमपी—04—जेडजी—5572 को रूप नगर (Roop Nagar ) के पास ट्रक (Truck) ने टक्कर मारी। इससे पहले उन्होंने उनके कार के आगे चल रहे वाहन के अचानक ब्रेक लगाने के कारण रोक लिया था। ट्रक एमपी—04—जीबी—5052 का चालक कुछ देर वहां रूका। सड़क पर भीषण जाम लग गया। दुर्घटना की वजह से कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो बाइक आपस में टकराई 
Don`t copy text!