Bhopal News: कुख्यात बदमाशों ने सुलह के लिए बुलाया फिर डेढ़ दर्जन से अधिक धारदार हथियार से वार करके जख्मी किया
भोपाल। एमपी में चुनाव होना है। इसलिए आचार संहित लगी हुई है। पुलिस चौकसी का दावा भी कर रही है। लेकिन, मैदानी हकीकत लोगों के सामने आ गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। हमलावरों में शामिल दो बदमाश शहर के कुख्यात है। जिनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। हमले के बाद से आरोपी फरार है। इधर, वारदात का पता चलने के बाद शहर की क्राइम ब्रांच सक्रिय हो गई है।
यह बोलकर हमलावरों ने बुलाया था
अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात रोशनपुरा के नजदीक पीतल मंदिर के पास हुई है। हमलावर अलग—अलग चार बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात शनिवार रात हुई थी। इस मामले में शिकायत 27 वर्षीय मोहम्मद शाहरुख (Mohammed Shahrukh) ने की है। वह निशातपुरा स्थित करोद इलाके में रहता है। हमले में शाहिद (Shahid) पिता जाहिद खान उम्र 24 साल गंभीर रूप से जख्मी है। वह करोद के पन्ना नगर में रहता है। वह सब्जी का व्यापार करता है। वह भी अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंचा था। उसे कुख्यात बदमाश शाहरुख खान और पप्पू चटका (Pappu Chatka) ने बुलाया था। उसके साथ तीसरा कुख्यात बदमाश विक्की वाहिद (Vicky Wahid) भी था। आरोपियों ने शाहिद और शाहरुख पर जानलेवा हमला करना शुरू कर दिया।
यह है हमले की पीछे की कहानी
घायलों को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में भर्ती कराया गया है। शाहिद को पेट, हाथ और पीठ सहित कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए हैं। वह बातचीत करने की हालत में नहीं है। पुलिस ने शाहरुख की शिकायत पर 361/23 धारा 307/34 (हत्या का प्रयास और एकसे अधिक आरोपी का मामला) दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि कुख्यात बदमाश विक्की वाहिद करीब एक माह पहले राजस्थान की जेल से रिहा हुआ है। वहीं शाहरुख डेविल भी कुछ समय पहले जेल से छूटा है। तीसरा आरोपी पप्पू चटका है जिसकी तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।