Bhopal News: एमपी पुलिस के डीजीपी कई बार मैदानी कर्मचारियों को सलाह दे चुके हैं कि हर मामूली घटना को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए, बात सुन ली होती तो दर्ज नहीं होता यह काउंटर मुकदमा
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया यानि डीजीपी कई बार मैदानी कर्मचारियों को हर सूचना पर संवेदनशील होकर कार्रवाई करने के लिए बोलते हैं। लेकिन, थानों में (Bhopal News) इसके उलट ही काम होता है। ताजा मामला भोपाल देहात क्षेत्र के बैरसिया थाना क्षेत्र का है। यहां एक परिवार के दो गुटों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद एक पक्ष उसी दिन थाने पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने संज्ञान लेने की बजाय मामले को टाल दिया। नतीजतन दूसरा गुट थाने जाने की बात से नाराज हुआ और उसने डंडा बरसाकर महिला को जख्मी कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया।
यह था पूरा विवाद जिसके बाद दर्ज हुआ केस
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।