Bhopal News: पश्चिम बंगाल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Share

Bhopal News: एक पखवाड़े पहले भोपाल में आया था, हॉकर्स कार्नर के संचालक ने दे दी थी नौकरी

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। पश्चिम बंगाल के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं। अभी मौत की वजह साफ नहीं हो सकी हैं। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की हैं। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया हैं। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास मौजूद दस्तावेजों से उसके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस कारण होटल मालिक ने दे दी थी नौकरी

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार मौत होने की सूचना 1 नवंबर की सुबह शिवम साहू (Shivam Sahu) ने दी थी। वह भानपुर अस्पताल के नजदीक हॉकर्स कार्नर में होटल चलाता हैं। वह जब होटल में पहुंचे तो उनके यहां काम करने वाला युवक अचेत मिला। जिसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस को बुलाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उसने पुलिस को बताया कि लगभग एक पखवाड़े पहले होटल में वह व्यक्ति आया था। उसने पहले भोजन मांगा था। इसके बाद वह होटल के आस—पास घुमता था। फिर उसे होटल में ही काम में रख लिया। उसने अपना नाम तोहिद रहमान (Tohid Rehman) पिता मदअहद उम्र 23 साल बताया। वह पश्चिम बंगाल के माल्दा जिले का रहने वाला था। इसके अलावा कोई अन्य जानकारी उसने नहीं दी। तोहिद रहमान के मौत के मामले में जांच एसआई नरेंद्र सेंगर (SI Narendra Sengar) करने मौके पर पहुंचे थे। एसआई नरेंद्र सेंगर ने बताया कि तोहिद रहमान के परिजन काफी गरीब हैं। इस कारण वे आने में समर्थ हैं। फिलहाल निशातपुरा पुलिस मर्ग 60/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही हैं। अंत्येष्टि को लेकर थाना पुलिस अफसरों से सलाह ले रही हैं।

यह भी पढ़ें:   BHopal News : क्राइम ब्रांच ने चार जुआरियों को दबोचा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!