MP Political News: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अगुवाई में एमपी लोकायुक्त भवन में जाकर दर्ज कराई शिकायत, सीएस और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ का नाम उछाला
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव इस साल होना है। कांग्रेस मुखर है और वह एक—एक करके कई घोटालों के आरोप भाजपा सरकार पर लगा रही है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में सोमवार को लोकायुक्त भवन में जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में पोषण आहार (MP Political News) में करीब 500 करोड़ रूपए का घोटाला किया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इन आरोपों पर प्रदेश में एक्सटेंशन पर चल रहे सीएस और राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सीईओ पर भी संगीन आरोप लगाए हैं।
इस कारण नहीं हो सकी थी एफआईआर
स्कूटर नंबर पर पोषण आहार का वितरण दिखाया
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (EX CM Kamalnath) की सरकार बनी और उनको जब इस करप्शन की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने कार्यकाल में इन सातों फैक्ट्री को वापस एमपी एग्रो (MP Political News) को ट्रांसफर किया था। जहां से यह काम वर्षों से होता आ रहा था। तन्खा ने कहा कि मार्च, 2020 में कमलनाथ सरकार चली गई और शिवराज सरकार आई है। एक दिन बाद इकबाल सिंह चीफ़ सेक्रेटरी बन जाते हैं। कुछ दिन बाद बेलवाल को कांट्रैक्ट पर वापस लाया जाता हैं। कुछ दिन बाद वह सात फैक्टरीज भी रूरल डेवलपमेंट में वापस आ जाती है। कैग की रिपोर्ट में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में 500 करोड़ का फ़ेक प्रोडक्शन, फ़ेक डिस्ट्रीब्यूशन और फेक परिवहन दिखाया गया है। स्कूटर और टेंपो और कार के नंबर से राशन का परिवहन किया गया। अकाउंटेंट जनरल ने सैंपल आधार पर यह जांच की थी और कहा था कि इस मामले की स्वतंत्र निकाय से जांच करवाना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन राज्य सरकार ने इस संबंध में किसी प्रकार की जांच करवाने के लिए कोई पहल नहीं की।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।