Bhopal News: सावन के गीत गाने पर धुनाई 

Share

Bhopal News: बीच—बचाव करने बेटा आया तो उसने आरोपियों को डंडे से पीट दिया, थाने पहुंचा मामला, काउंटर केस दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सावन महीने का यह आखिरी सोमवार है। भक्तों का तांता मंदिरों में जुटा है। लेकिन, दो परिवार थाने में खड़ा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया। विवाद एक व्यक्ति के सावन महीने के गीत गाने को लेकर शुरू हुआ था। दूसरे पक्ष का आरोप था कि ऐसा वह शराब के नशे में कर रहा था। जिसको समझाने गए तो वह गाली—गलौज करने लगा।

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया मारपीट का मामला

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 27 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। जिसमें पहले पक्ष की तरफ से इमरत जाटव (Imrat Jatav) पिता नारायण सिंह जाटव उम्र 32 साल ने शिकायत दर्ज कराई। वह अमरपुरा गांव (Amarpura Village) का रहने वाला है। परिवार मजदूरी करता है। उसने बताया कि वह जब झगड़े की आवाज सुनकर चौराहे पर पहुंचा तो उसके सिर पर डंडा मार दिया। डंडा लगने से उसके सिर से खून निकलने लगा। डंडा मारने का आरोप विशाल जाटव (Vishal Jatav) पर लगा है। वह उसके साथ गाली—गलौज भी कर रहा था। दूसरे पक्ष की तरफ से प्रभुलाल जाटव (Prabhulal Jatav) के नाबालिग बेटे ने प्रकरण दर्ज कराया। वह भी अमरपुरा गांव में रहता है। उसके पिता के साथ नीरज जाटव (Neeraj Jatav) और जमुना प्रसाद जाटव (Jamuna Prasad Jatav) ने मारपीट की। दोनों का कहना था कि नाबालिग का पिता शराब के नशे में जोर—जोर से गाना गाता है। जबकि प्रभुलाल जाटव का कहना है कि वह सावन महीने के गीत गुनगुना रहा था। पुलिस ने 331—332/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज्, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   INTERNAL THREAT : इंटेलीजेंस सिस्टम को चौकस बनाना अमित शाह की प्राथमिकता, अफसरों से लिया इनपुट, जल्द होगा बड़ा फैसला
Don`t copy text!