Bhopal News: कर्मचारियों के गुटों में चल रहा था विवाद, खूनी संघर्ष में जख्मी हेल्पर को लोहे के पलटे से मारा, इलाज के बाद तबीयत बिगड़ी तो एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया
भोपाल। सांची डेयरी के भीतर मजदूरों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। इस मामले की सूचना सांची डेयरी प्रबंधन ने पुलिस से छुपाई। यह प्रकरण पुलिस के पास तब पहुंचा जब जख्मी की तबीयत बिगड़ी। उसे परिजनों ने एम्स असपतल में भर्ती कराया है।
इस बात को लेकर शुरू हुआ था विवाद
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार यह बवाल 21 अगस्त की सुबह लगभग पौने पांच बजे हुआ था। मारपीट में जख्मी अलकेश धोटे (Alkesh Dhote) हैं। उसको सिर पर लोहे का पलटा अंगद गिरी (Anand Giri) ने मारा है। खून से लथपथ अलकेश धोटे को जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। यहां इलाज सही तरीके से नहीं मिलने पर वह कटारा हिल्स में रहने वाली अपनी बहन के पास चला गया। उसकी रात को तबीयत बिगड़ी तो परिजन एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में 473/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। शिकायत धर्मेंद्र सेन (Dharmendra Sen) पिता सालिगराम सेन उम्र 39 साल ने दर्ज कराई। वह हबीबगंज स्थित पीसी नगर में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि घटना प्रोडक्ट सेक्शन के भीतर हुई थी। उस वक्त ड्यूटी पर उसके अलावा अलकेश धोटे, अंगद गिरी, जीवन सिंह परमार और ओमकार सिंह ड्यूटी पर थे। तभी अलकेश धोटे और अंगद गिरी के बीच काम करने को लेकर कहासुनी हुई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।