Bhopal News: प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर दिनदहाड़े चोरों का धावा

Share

Bhopal News: एसडीएम कार्यालय में जाने के दो घंटे के भीतर हुई वारदात, संपत्ति की कीमत पर पुलिस ने डाला सस्पेंस, सोने की चेन, अंगूठी और 20 हजार रूपए समेत अन्य सामान बटोरा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर दिनदहाड़े धावा बोलकर चोर हजारों रूपए का माल बटोर ले गए। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। चोर सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत अन्य दस्तावेज ले गए हैं। पुलिस ने फिलहाल चोरी गई संपत्ति की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

इन अधिकारी ने दर्ज की है एफआईआर

स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 16 अगस्त की दोपहर लगभग दो बजे से चार बजे के बीच अंजाम दी गई। जिसकी शिकायत थाने में अमर सिंह राजपूत (Amar Singh Rajput) पिता स्वर्गीय उमेद सिंह राजपूत उम्र 43 साल ने दर्ज कराई। वे करारिया फार्म हाउस स्थित विद्या निकेतन स्कूल (Vidya Niketan School) के पास रहते हैं। अमर सिंह राजपूत प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करते हैं। वे अपने काम से एसडीएम कार्यालय (SDM Office) गए थे। तभी उनके भाई परसराम सिंह राजपूत (Parasram Singh Rajput) का कॉल आया। उन्होंने बताया कि मकान का ताला टूटा है। पुलिस ने 195/23 धारा 454/380 (दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है। घर के चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद चोर सोने की चेन, सोने की एक अंगूठी और नकदी 20 हजार रूपए केे अलावा कागजात अपने साथ ले गए। थाने में तैनात एएसआई उमेश मिश्रा (ASI Umesh Mishra) ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सातवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाई 
Don`t copy text!