Bhopal News: दो बाइक आमने—सामने टकराई 

Share

Bhopal News: जख्मी की बाइक की मास्क में फंसा रह गया था आरोपी वाहन चालक की बाइक का नंबर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। बाइक के बीच आमने—सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के बाद जख्मी पैदल अपने घर चला गया। लेकिन, वहां पहुंचते ही वह बेसुध हो गया। हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके का है। जहां दुर्घटना हुई वहां पीड़ित परिवार के परिजनों को आरोपी वाहन चालक के नंबर की प्लेट भी मिल गई है।

ऐसे मिला आरोपी वाहन चालक का सुराग

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस ने इस आधार पर 338/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। दुर्घटना में जख्मी गुलफाम है जिसका इलाज आयुष्मान अस्पताल (Ayushman Hospital) में चल रहा है। दुर्घटना भोपाल एकेडमी स्कूल (Academy School) के सामने हुई। घटना के वक्त वे बाग उमराव दूल्हा जा रहे थे। वे बाइक एमपी—04—एमएस—6088 पर सवार थे।  यह बात उन्होंने आरिफ जमील (Arif Zamil) पिता अब्दुल जलील उम्र 51 साल को बताई। वे ऐशबाग स्थित गोरियान मस्जिद के पास रहते हैं। आरिफ जमील की बरखेड़ी में न्यू रिलायंस मोबाइल शॉप (New Reliance Mobile Shop) है। उनके पास फोन भांजी फायजा का आया था। उसने ही पिता गुलफाम (Gulfam) के घायल होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद आरिफ जमील उस जगह पर पहुंचे जहां दुर्घटना हुई थी। वहां उन्हें जिस बाइक सवार ने टक्कर मारी उसकी नंबर प्लेट एमपी—04—एनएक्स—3862 है। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Sudkhor Head Constable के खिलाफ रेलवे विभाग का कर्मचारी सामने आया
Don`t copy text!