Bhopal News: मारूति ईको कार के सायलेंसर चोर गिरफ्तार

Share

Bhopal News: नौ वारदातों को दो बदमाशों ने करना कबूला, पंजाब में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाते थे सायलेंसर, पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मारूति ईको कार सायलेंसर चोर के एक गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब ढ़ाई लाख रूपए कीमती ईको कार सायलेंसर बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News)  शहर के कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस ने की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो आरोपियों ने नौ ईको कार के सायलेंसर चोरी करने की बात कबूली है। वहीं तीसरा व्यक्ति पंजाब का रहने वाला है जिसको यह सायलेंसर पहुंचाए गए थे। आरोपियों को पूछताछ के लिए चार दिन की रिमांड पर लिया गया है।

ऐसे करते थे वारदात

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों ने पिछले छह महीने में वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से पांच सायलेंसर बरामद किए जा चुके हैं। इस मामले में करन बाल्मीक (Karan Walmik) पिता महेश बाल्मीक उम्र 22 साल पर संदेह गया था। वह अंबेडकर मूर्ति के पास झुग्गी बापू नगर (Bapu Nagar) में रहता है। पूछताछ में उसने अपने दूसरे साथी नदीम हसन (Nadeem Hassan) पिता नईम हसन उम्र 21 साल के नाम का खुलासा किया। वह ऐशबाग स्थित बागफरहत अफ्जा बोगदा पुल (Bogda Pul) में रहता है। आरोपियों ने बताया कि वे चोरी किए गए सायलेंसर को हिमांशू कालडा उर्फ अमन (Himanshu Kalra@Aman) पिता सुरेश कुमार कालडा उम्र 24 साल को बेच देते थे। वह अशोका गार्डन स्थित सुंदर नगर (Sunder Nagar) में रहता है। आरोपी करन बाल्मीक, नदीम हसन और हिमांशू कालडा उर्फ अमन से पांच मारुति ईको कार के सायलेंसर बरामद हो चुके हैं। इसके अलावा उनके कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है। करन बाल्मीक और नदीम हसन सायलेंसर चोरी करते थे। जबकि हिमांशू कालडा उर्फ अमन उसे पंजाब (Punjab) पहुंचाने का काम करता था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: यातायात एसीपी के ड्रायवर की हार्ट अटैक से मौत
Don`t copy text!