Bhopal News: बीच—बचाव करने आई भाई का भी डंडा मारकर सिर खोल दिया, हादसे के पीछे दूसरी वजहों को लेकर भी जताया जा रहा शक
भोपाल। चाय दुकान पर पहुंचे एक युवक और उसके भाई के साथ मारपीट कर दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। पीड़ित का दावा है कि चाय दुकान के बाजू में पान दुकान है। जिसमें बैठने वाला लड़का बच्चों को डरा रहा था। उसे ऐसा करने से रोका तो वह नाराज होकर उसके साथियों के साथ टूट पड़ा।
भाई बचाने आया तो उसे भी पीटा गया
पुलिस के अनुसार यह घटना 31 जुलाई की रात को हुई थी। शिकायत सैफ अली (Saif Ali) पिता फरीद अली उम्र 25साल ने दर्ज कराई है। वह मंगलवारा (Mangalwara) स्थित छावनी रोड का रहने वाला है। सैफ अली फ्रेब्रीकेशन का काम करता है। पुलिस ने 148/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज कर लिया है। पीड़ित घटना के वक्त मदीना चाय दुकान पर गया था। उसके साथ मारपीट करने वालों में वलीद, हारिस और आदिल हैं। आदिल ने डंडा उठाकर उसके सिर पर मार दिया। इससे पहले पान की दुकान पर काम करने वाला अन्नी बच्चों को डरा रहा था। उससे सैफ अली की बहस हुई थी। जिसके बाद हमला किया गया। जब मारपीट हुई तो उसके साथ राहत भी था। भाई को पीटने से बचाने के लिए पीड़ित का भाई वाजिद अली (Vazid Ali) आया तो उसके साथ बबला और अक्कू ने भी मारपीट कर दी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।