Bhopal News: चाउमीन का ठेला लगाने वाली जगह को लेकर विवाद कर रहे थे आरोपी
भोपाल। डंडा मारकर पिता—पुत्र को जख्मी कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके की है। पिता—पुत्र चाउमीन का ठेला लगाते हैं। जहां ठेला लगता है उस स्थान से हटने को लेकर आरोपी कह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह बोलकर किया गया हमला
टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार पीड़ित सुनहरी बाग (Sunhari Baag) में रहता है। जख्मी विवेक श्रीवास्तव (Vivek Shrivastav) पिता अजय कुमार श्रीवास्तव उम्र 39 साल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने 434/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एकसे अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है। विवेक श्रीवास्तव ने बताया वह जवाहर चौक में चाउमीन का ठेला लगाता है। उस जगह पर आकर सुमित जोगी (Sumit Jogi) और अनित जोगी (Anit Jogi) आए। दोनों उससे ठेला हटाने के लिए बोलने लगे। विरोध करने पर सुमित जोगी ने डंडा उठाकर पीड़ित के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव (Ajay Kumar Shrivastav) को मार दिया। हमले में पिता—पुत्र दोनों को सिर पर गंभीर चोट आई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।