Bhopal News: जुए के अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने दी दबिश

Share

Bhopal News: दस जुआरियों को गिरफ्तार कर करीब 31 हजार रूपए जब्त किए, गिरफ्तार आरोपियों में प्रॉपर्टी डीलर, आटा चक्की संचालक समेत कई अन्य शामिल

Bhopal News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। जुए के एक अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर इलाके में की गई। जिसकी भनक थाना पुलिस को भी नहीं लग सकी। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने करीब 31 हजार रूपए बरामद किए हैं। गिरफ्तार दस आरोपियों को ताश पत्ते पर दांव लगाते वक्त दबोचा गया।

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार धरपकड़ के दौरान एक आरोपी राजा पंजाबी (Raja Punjabi) मौके से फरार हो गया। क्राइम ब्रांच ने गौतम नगर (Gautam Nagar) स्थित चौकसे नगर के एक मकान में दबिश दी थी। यह मकान सुनील कुमार (Sunil Kumar) का है। गिरफ्तार आरोपियों में जहीर उद्दीन (Zaheer Uddin ) पिता वकील उद्दीन उम्र 48 साल निवासी ए-वन शादी हाल के पास नव बहार कालोनी स्टेशन बजरिया, सुनील कुमार पिता बालकिशन उम्र 60 साल, निवासी चौकसे नगर गौतम नगर, अनीस खान पिता सईद खान उम्र 40 साल निवासी अब्बास नगर थाना गाँधी नगर, पवन खत्री पिता जनक राज खत्री उम्र 62 साल निवासी हमीदिया रोड शर्मा कालोनी, मुन्ना मियां पिता अब्दुल रहमान उम्र 60 साल निवासी कम्मू का बाग फुरकान का मकान ऐशबाग, जाकिर अली पिता रमजान अली उम्र 41 साल निवासी नव बहार कालोनी स्टेशन रोड बजरिया, कमल सिंह साहू पिता हरप्रसाद उम्र 45 साल निवासी महामाई का बाग ऐशबाग, नवेद खान पिता अब्दुल कबीर उम्र 35 साल निवासी पीरगेट तलैया, मोहम्मद अबरार पिता निसार उम्र 40 साल निवासी रेजीमेन्ट रोड शाहजहांनाबाद और मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद गफ्फार उम्र 35 साल निवासी चाँदबड हिनोतिया कछियाना मरघट के पास बजरिया को गिरफ्तार किया गया।

दबिश में इस टीम ने निभाई भूमिका

आरोपियों के कब्जे से ताश पत्तों के अलावा 30 हजार 900 रूपए जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ 86/23 में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया जहीर उद्दीन, अनीस खान, जाकिर अली और मोहम्मद इरशाद ऑटो चलाता है। जबकि सुनील कुमार और कमल सिंह साहू सब्जी का ठेला लगाता है। पवन खत्री (Pawan Khatri) आटा चक्की की दुकान चलाता है। वहीं नवेद खान (Naved Khan) प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। मोहम्मद अबरार की किराना दुकान है। धरपकड़ में थाना प्रभारी अनूप कुमार उईके, एसआई कलीम उददीन, एएसआई जुबैर अहमद, हवलदार सुमित शाह, संतोष परिहार, दिलीप बाक्सर, सुनील चंदेल और सिपाही रोहित यादव की सराहनीय भूमिका रही ।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: टीवी और बैटरी चोरी
Don`t copy text!