Bhopal Loot News: लिफ्ट मांगकर रंगदारी दिखाने और लूटपाट करने वाले गिरोह दबोचा

Share

Bhopal Loot News: यदि सड़क पर कोई अनजान महिला लिफ्ट मांगे तो पूरी सावधानी बरते, झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर कर रहे थे वारदात

Bhopal Loot News
दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

भोपाल। यदि आप किसी अनजान महिला को लिफ्ट दे रहे हैं तो यह समाचार पहले पढ़ लीजिए। ऐसा करने पर क्या नुकसान हो सकता है या फिर किन बातों की सावधानी रखना जरूरी है। मामला भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने एक मुस्लिम महिला और उसके साथी को पकड़ा है। महिला लिफ्ट लेकर अपने पहले से तय साथी के ठिकाने पर ले जाती थी। वहां पीड़ित को महिला अपराध के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसा और सामान लूट ले जाने का काम होता था।

इन तीन मामलों में से एक सामान्य चोरी की हुई थी एफआईआर

यह जानकारी देते हुए सेंट्रल जोन डीसीपी रियाज इकबाल (DCP Riyaz Iqbal) ने बताया कि इस संबंध में 21 जुलाई को शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाने में फरीद खान (Fareed Khan) पिता रफीक खान उम्र 21 साल ने एफआईआर 357/23 दर्ज कराई थी। जिसमें अज्ञात महिला की भूमिका सामने आई थी। फरीद खान को महिला 20 जुलाई की रात लगभग साढ़े नौ बजे ललिता नगर (Lalita Nagar) पेट्रोल पंप के नजदीक मिली थी। फरीद खान को उसने कहा कि वह उसको एमपी नगर छोड़ दे। ऐसा करने पर वह उसको रेपिडो को दिया जाने वाला किराया 80 रूपए उसे दे देगी। फिर वह उसे व्हीआईपी गेस्ट हाउस (VIP Guest House) होते हुए मदर इंडिया कॉलोनी (Mother India Colony) ले गई थी। यहां उसकी एक्टिवा की बैंक किस्त बकाया होने का बोलकर उसको छीन लिया गया। इसके अलावा उसका मोबाइल भी ले लिया गया था। अब नए तथ्य सामने आने के बाद पुलिस लूट की धारा 392 भी लगाने जा रही है। पुलिस को शाहजहांनाबाद के अलावा दो अन्य कोहेफिजा और मंगलवारा थाने में दर्ज अपराध क्रमश: 512/23 और 77/23 का पता चला। जिसमें इन्हीं आरोपियों की भूमिका सामने आई है। इसमें से मंगलवारा थाने में सामान्य चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया था।

यह है महिला की भूमिका

पुलिस ने इस मामले में गुलनाज उर्फ रिमशा (Gulnaz@Rimsha) पति सैयद साहिल अली उम्र 19 साल को हिरासत में लिया गया। वह फिलहाल ईदगाह हिल्स (Idgaha Hills) इलाके में रहती है। हालांकि वह मूलत: ऐशबाग स्थित बाग फरहत अफजा (Bag Farhat Afza) की रहने वाली है। उसके पिता अरमान कुरैशी (Arman Qureshi) हैं। उसने सैयद साहिल अली (Saiyed Sahil Ali) पिता स्वर्गीय संजय साहू उम्र 19 साल से शादी की है। वह ईदगाह हिल्स इलाके में रहता है। सैयद साहिल अली मूलत: निशातपुरा थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा नगर का रहने वाला है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी शाहजहांनाबाद के अलावा कोहेफिजा में भी रंगदारी दिखाकर माल लूट लिया था। इस धरपकड़ में शाहजहांनाबाद एसआई पवन सेन, बीके पांडे, एएसआई अनंत पांडे, हवलदार आशीष सिंह, चंदन पांडे, राकेश ठाकुर और प्रमोद भूषण ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त वाहन के साथ—साथ छीना गया माल भी बरामद कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Aadi Shakti Ashram News: आश्रम की साध्वी के साथ 25 लाख रूपए की धोखाधड़ी
Don`t copy text!