AN 32 Crash : एयरफोर्स के 13 जवानों के शव बरामद, विमान का ब्लैक बॉक्स भी मिला

Share

3 जून को असम के जोरहाट से भरी थी आखिरी उड़ान

शहीद जवान

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के विमान AN 32 में सवार सभी 13 जवानों के शव बरामद कर लिए गए है। साथ ही विमान का ब्लैक बॉक्स भी दुर्घटना स्थल से बरामद किया गया है। पर्वतारोहियों की टीम ने अरुणाचल प्रदेश में स्थित दुर्घटनास्थल पर गुरुवार को सघन तलाशी अभियान चलाया। एयरफोर्स के जवानों के शव हेलिकॉप्टर की मदद से लाए गए है। 8 पर्वतारोहियों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाया।

विमान दुर्घटना में एयरफोर्स के 13 अधिकारी विंग कमांडर जीएम चार्ल्स, स्क्वाड्रन लीडर एच विनोद, फ्लाइट लेफ्टिनेंट आर थापा, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ए तंवर, फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस मोहंती और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एमके गर्ग, वारंट अधिकारी केके मिश्रा, सार्जेंट अनूप कुमार, कॉर्पोरल शेरिन, लीड एयरक्राफ्ट मैन एसके सिंह, लीड एयरक्राफ्ट मैन पंकज, गैर-लड़ाकू कर्मचारी पुतली और गैर-लड़ाकू कर्मचारी राजेश कुमार शहीद हुए है।

शहीद जवान

3 जून को AN 32 ने असम के जोरहाट से उड़ान भरी थी। जिसके बाद से ही वो लापता था। एयरफोर्स के सूत्रों का कहना है कि विमान क्रेश होने का कारण मौसम बिगड़ना हो सकता है। बताया जा रहा है कि बादलों की वजह से पायलट को देखने में दिक्कत हुई और दुर्घटना हो गई।

यह भी पढ़ें:   जिस एसपी ने राहुल गांधी का हाथ पकड़ा उसे गवाना पड़ी जिले की कुर्सी
Don`t copy text!