Video : चट्टानों से फिसलकर समुद्र में गिरा सेना का जवान, हेलिकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू

Share

छुट्टियां मनाने गोवा गया था जवान, नाम का खुलासा नहीं

रेस्क्यू ऑपरेशन

पणजी। गोवा में छुट्टियां मनाने गया सेना का जवान समुद्र में डूबते-डूबते बच गया। जवान का रेस्क्यू हेलिकॉप्टर की मदद से किया गया। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने जवान को गाल के गाल में समा जाने से बचा लिया। कोस्टगार्ड्स के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो (Video) सामने आया है। पुणे में तैनात सेना के जवान के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

सेना का जवान चट्टानों से फिसलकर समुद्र में जा गिरा था। घटना दक्षिण गोवा के काबो दा राम किले के पास घटित हुई। कोस्टगार्ड के प्रवक्ता ने कहा कि दृष्टि लाइफ सेविंग सर्विसेज के एक लाइफगार्ड ने पहले जवान को बचाने की कोशिश की थी। लेकिन लहरे काफी ऊंची होने की वजह से वो असफल रहे।

जिसके बाद जवान के पास एक बचाव ट्यूब फेंकी गई और कोस्टगार्ड कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया। जिसके बाद हेलिकॉप्टर को मौक पर पहुंचाया गया। तटरक्षक बल के पायलट हिम्मत सिंह के नेतृत्व में जवान की जान बचाई गई। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो

इस बीच, समुद्र तट पर रहने वाले लोगों ने बुधवार से तटीय राज्य में तीन लोगों को बचाया। उत्तरी गोवा जिले के कैलंगुट में समुद्र तट से दो पर्यटकों को बचाया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति को दक्षिण गोवा के कोलवा क्रीक से बचाया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News : जवाहर स्कूल की टीचर की रकम मोपेड से चोरी
Don`t copy text!