MP Woman Security Issue: पूर्व मंत्री की अभद्रता पर सीएम मौन: कमांडर गुलाबी गैंग

Share

MP Woman Security Issue:एफआईआर की मांग करने पर असामाजिक तत्वों ने किया पथराव, पथराव में शामिल लोगों पर नहीं हुई एफआईआर

MP Woman Security Issue
गुलाबी गैंग एमपी—सीजी कमांडर पूर्णिमा वर्मा पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन की मीडिया रिपोर्टिंग दिखाते हुए।

भोपाल। बालाघाट (Balaghat) में पूर्व मंत्री एक वायरल वीडियो ने राजनीतिक (MP Political News) रूप ले लिया है। पूर्व मंत्री के खिलाफ एफआईआर नहीं करने और सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर मौन रहने का आरोप लगाया गया है। यह आरोप एमपी—सीजी गुलाबी गैंग (Gulabi Gang) की कमांडर ने लगाए हैं। वे इस बात को लेकर भोपाल (MP Woman Security Issue) शहर में पत्रकार वार्ता आयोजित करने आई थी। जिसमें कांग्रेस और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने मीडिया के सामने बात रखने के लिए पूरा सहयोग भी किया।

इस बात को लेकर जताई गई नाराजगी

पूर्णिमा वर्मा (Poornima Verma) ने आरोप लगाते हुए बताया कि मुख्यमंत्री एक तरफ महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं। जबकि पूर्व मंत्री गोरी शंकर बिसेन Former Minister Gori Shankar Bisen() की शर्मनाक हरकत पर मौन है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वे नाबालिग छात्राओं के सीने पर हाथ लगाते हुए दिख रहे थे। ऐसा वे कई छात्राओं के साथ कर रहे थे। यह घटना 23 जून को बालाघाट जिले में हुई थी। इसी मामले में पूर्णिमा वर्मा की तरफ से छिंदवाड़ा में प्रदर्शन किया गया था। इसके अलावा 3 जुलाई को बालाघाट एसपी (Balaghat SP) कार्यालय में शिकायत की गई थी। लेकिन, उस आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे पहले 28 जून को पूर्णिमा वर्मा के आवास पर पथराव हुआ था। इस मामले में भी पुलिस ने कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News : एमपी में 2018 से पहले कब्जा करने वालों को मिलेगा पट्टा: मुख्यमंत्री

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Woman Security Issue
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!