Sindhi Community News: जत्थे का स्टेशन में जोरदार स्वागत

Share

Sindhi Community News: भगवान झूलेलाल का बहिराणा लेकर हरिद्वार जा रहे 350 श्रद्धालुओं के दल का केसवानी ने किया स्वागत

Sindhi Community News
स्टेशन में जत्थे के साथ डॉक्टर दुर्गेश केसवानी। चित्र भाजपा प्रवक्ता केसवानी के कार्यालय से जारी।
एमपी में सिंधी समाज ने किया स्वागत

भोपाल। विश्व कल्याण की कामना के लिए सिंधी समाज ((Sindhi Community News)) का एक दल मुंबई से निकला है। यह दल भगवान झूलेलाल का बहिराणा  लेकर हरिद्वार जा रहा है। दल में उल्लास नगर के पूर्व महापौर विनोद तलरेजा (Vinod Talreja) समेत 350 श्रद्धालुओं का जत्था है। सभी श्रद्धालु 2 जुलाई को गंगा नदी के तट पर पहुंचेंगे। यहां भारत की खुशहाली सुख समृद्धि और विश्व शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना करेंगे।

चालीहा उत्सव की तैयारियों में जुटा सिंधी समाज

ट्रेन के भोपाल स्टेशन (bhopal Station) पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश केसवानी (Dr Durgesh Keswani) ने सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। यह जत्था हरिद्वार में पूरे देश के लिए प्रार्थना करेगा। इस दौरान झूलेलाल साहिब से प्रेम, शांति व सद्भाव के लिए प्रार्थना की जाएगी। ल्लेखनीय है कि सिंधी समाज का 40 दिन का चालिसा उत्सव भी इसी माह शुरू हो रहा है। देशभर में भक्त भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना करेंगे। इसी दिन से भक्त 40 दिन के कठिन उपवास शुरू करते हैं। लगातार 40 दिन तक पूजा-अर्चना का कार्यक्रम होता है। झूलेलाल मंदिरों में अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है सनातन संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम होते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील जैन, शिव इसरानी, सुरेश शुक्ला, अनिल मोटवानी, सचिन हिनौते, हर्ष कुमार, समीर कटारे, मोहित कुमार, यश कुमार सहित अनेक लोगों ने जत्थे का स्वागत किया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Sindhi Community News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: किराए से घर लेते, वाहन फायनेंस करने के बाद भाग जाते
Don`t copy text!