Bhopal News: मां से अलग होने के बाद बेटे ने लगाई फांसी

Share

Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, दो महीने पहले ही हुआ था अलग, फ्लैक्स बनाने वाली कंपनी में करता था नौकरी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। फ्लैक्स प्रिंटिंग कंपनी के एक कर्मचारी ने फांसी लगा ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग इलाके की है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पता चला है कि वह नाराज होकर कुछ महीनों से मां से अलग किराए के कमरे में रहा था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

इन बातों का पता लगा रही है पुलिस

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना जैन कॉलोनी (Jain Colony) की है। जिसकी सूचना राम मोहन मेहतो (Ram Mohan Mehto) ने 23 जून की दोपहर साढ़े तीन बजे दी थी। ऐशबाग पुलिस मर्ग 21/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान अभिषेक कुशवाह (Abhishek Kushwah) पिता स्वर्गीय लीला किशन कुशवाह उम्र 21 साल के रूप में हुई है। वह जैन कॉलोनी में जिस मकान में किराए से रहता था वहां दस दिन पहले ही रहने आया था। अभिषेक कुशवाह तीन भाई है। बाकी दो भाई उसकी मां के साथ रशीदिया स्कूल (Rashidiya School) के पास बरखेड़ी में रहते हैं। मां हॉस्टल में जॉब करती है। मामले की जांच एसआई अबू बकर सिद्दीकी (SI Abu Baqar Siddiqi) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दो—तीन साल पहले पिता का निधन हुआ है। मां से वह नाराज चल रहा था। इसलिए वह अलग किराए का मकान लेकर रहने लगा था। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करके आत्महत्या करने का पता लगा रही है। जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। ऐसी अवस्था में 18005990019 पर संपर्क करें। यहां निशुल्क परामर्श के लिए चिकित्सक के पास भेजा जाता है। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किसान की लो फ्लोर बस में जेब काट दी
Don`t copy text!