Video: सामने आया यूपी पुलिस का बर्बर चेहरा, पत्रकार की बेरहमी से पिटाई

Share

थाने ले जाकर उतरवाए कपड़े, मुंह पर किया पेशाब

पत्रकार को पीटते पुलिसकर्मी

शामली। उत्तर प्रदेश की पुलिस जो न करे वो कम है। कभी डकैतों को घेरने वाली पुलिस मुंह से थाय-थाय करती है। तो कभी योगी की ये पुलिस किन्नरों को थाने में बेरहमी से पीटती है। अब शामली से पत्रकार को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर पिटाई के वीडियो वायरल हो रहे है। जीआरपी के जवान एक पत्रकार को लात-घूसे मार रहे है। पत्रकार का गुनाह सिर्फ इतना था कि वो डिरेल हुई मालगाड़ी को कवर कर रहा था।

पत्रकार अमित शर्मा की पिटाई के बाद पुलिसकर्मियों ने जो किया वो और भी भयावह है। पुलिसकर्मी उसे थाने ले गए जहां उसके कपड़े उतरवाए गए। अमित के मुताबिक पुलिसवालों ने उस पर पेशाब भी किया। घटना के वक्त पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे। वो इसी का फायदा उठाकर पत्रकार को पीटना चाहते थे। ताकि बाद में मामला रफा-दफा हो जाए। लेकिन गनीमत है कि एक शख्स ने घटना का पूरा वीडियो बना लिया।

अमित शर्मा की पिटाई करने के आरोपी जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कॉन्‍स्‍टेबल संजय पवार को सस्‍पेंड कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बुधवार सुबह पत्रकारों ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें:   UP Crime: फैक्ट्री की महिला कर्मचारी की संदिग्ध मौत, पति का आरोप ज्यादती के बाद हत्या

बता दें कि यह घटना शामली शहर के धीमानपुरा फाटक के पास की है जहां ट्रैक बदलने के दौरान मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। डिब्बे उतरने की वजह से जोर की आवाज भी हुई। शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर इस हादसे की वजह से ट्रैफिक प्रभावित रहा। आरोपी पुलिसकर्मियों को पहले लाइन हाजिर किया गया लेकिन बाद में लखनऊ से निर्देश मिलने पर सस्‍पेंड कर दिया गया।

Don`t copy text!