Bhopal News: हेलमेट पहना होता तो बच जाती जान

Share

Bhopal News: टच वुड रेस्टोरेंट के पूर्व कर्मचारी की भैस से बचने के प्रयास में हुई मौत

Bhopal News
चित्र भेल स्थित चिल्ड्रन पार्क के सामने 24 जून को लिया गया है। यह हालात अमूमन शहर के हर हिस्से में बनी हुई है।

भोपाल। बारिश का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में पशुपालक अपने जानवरों को सड़कों पर छोड़ देते हैं। दरअसल, उन्हें बांधकर रखने से उन्हें खुरपका की समस्या हो सकती है। इसलिए बचाव में पशुपालक ऐसा करते हैं। लेकिन, यह सामान्य नागरिकों के लिए दुर्घटना की वजह बनती है। समस्या शहर में फिर दिखाई देने लगी है। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। यहां मोपेड सवार एक युवक की मौत हो गई। यदि उसने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। इधर, मवेशी से हुई दुर्घटना के कारण मौत से भोपाल नगर निगम की कैटल फ्री जोन (Cattle Free Zone) बनाने की मुहिम बेनकाब भी हो गई।

नौकरी छोड़ दी थी लेकिन रेस्टोरेंट की मोपेड चला रहा था

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से 23 जून की शाम लगभग साढ़े पांच बजे हादसे में जख्मी होकर लाए गए मरीज के मौत की जानकारी दी गई थी। जिस पर रातीबड़ पुलिस मर्ग 29/23 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। शव की पहचान दीपक लोधी (Deepak Lodhi) पिता स्वर्गीय वीर सिंह लोधी उम्र 21 साल के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) का रहने वाला था। फिलहाल दीपक लोधी रातीबड़ स्थित फार्म हाउस में काम करने वाले जीजा के पास रह रहा था। वह स्कूटी पर सवार था। स्कूटी टच वुड रेस्टोरेंट (Touch Wood Restaurant) की है। वह पहले रेस्टोरेंट में जॉब करता था। लेकिन, कुछ दिन पहले ही उसने रेस्टोरेंट छोड़ दिया था। मामले की जांच कर रहे एसआई गौरव पांडे (SI Gaurav Pandey) ने बताया कि मोपेड के सामने अचानक भैस आ गई थी। उससे टकराने से बचने की कोशिश में वह गिर गया। जिस कारण उसे सिर के पिछले हिस्से में चोट आई। यदि उसने हेलमेट पहना होता तो जनहानि नहीं होती।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime : हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पार्टी को खदेड़ा
Don`t copy text!