Bhopal News: वारदात के लिए वाहन के इस्तेमाल की संभावनाओं से पुलिस ने नहीं किया इंकार
भोपाल। मानसून पूर्व खेतों पर किसानों ने उपज लगाने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसलिए मांग बढ़ने पर खाद और यूरिया का संकट न हो इसके लिए किसान ने खाद खरीदकर रख लिए है। ऐसी ही तैयारियों पर शातिर चोर ने पानी फेर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। यहां चोर डीएपी और सुपर फास्ट की 64 बोरियों को उठाकर ले गए।
इस कारण इंकार नहीं कर रही पुलिस
बिलखिरिया (Bilkhiriya) थाना पुलिस के अनुसार शिकायत अमझरा गांव में रहने वाले ओम प्रकाश पटेल (Om Prakash Patel) पिता स्वर्गीय सोनी लाल पटेल उम्र 60 साल ने दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों अमझरा सोसायटी (Amjhara Society) से 60 बोरी यूरिया, 60 डीएपी और 30 बोरी सुपर फास्फेट खरीदा था। यह सामान खेत के बीचों—बीच बने गैराज में रखा गया था। यहां ओम प्रकाश पटेल अपना ट्रैक्टर भी रखते हैं। रविवार को उन्हें गैराज का ताला टूटा मिला। जिसमें रखा डीएपी (DAP) की 60 बोरियां और चार बोरी सुपर फास्फेट नहीं मिला। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 80 हजार रूपए बताई है। पुलिस को शक है कि वारदात करने वाले चोर ने वाहन का इस्तेमाल करके यह सामान उठा ले गया है। पुलिस गांव में मुखबिरों की मदद से संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।