Bhopal News: संडे है तो न्यू मार्केट इसलिए नहीं रहता सेफ

Share

Bhopal News: कोचिंग ट्यूटर वाले का पर्स तो खरीददारी कर रही मां—बेटी का बैग ले भागे चोर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन ​टीसीआई

भोपाल। यदि आप भोपाल आए हैं तो न्यू मार्केट जाए बिना आप रह नहीं सकते। दरअसल, मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह किसी शॉपिंग मॉल से कम नहीं होता। यहां रविवार को आम दिनों की बजाय ज्यादा चलह—पहल रहती है। इसलिए यहां चोरी की वारदात  करने वाले भी सक्रिय होते हैं। हालांकि इन्हें दबोचने के लिए सादी वर्दी में पुलिस बकायदा गश्त भी करती है। लेकिन, इसके बावजूद फिर दो वारदात संडे को बदमाश अंजाम देने में कामयाब हो गए। भोपाल (Bhopal News) के टीटी नगर थाना पुलिस ने तीन महीने पुरानी एक घटना में अब एफआईआर दर्ज की है।

सब्जी खरीदते वक्त हुई थी वारदात

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार 18 जून को 359 और 361/23 दो प्रकरण दर्ज किए गए हैं। दोनों मामले खुले स्थान में हुई चोरी से जुड़े हैं। एक मामे में शिकायत मुस्कान राठौर (Muskan Rathore) पिता वीरेंद्र राठौर उम्र 34 साल ने दर्ज कराई। वह चौहत्तर बंगला के नजदीक शिव नगर (Shiv Nagar) में रहती है। मुस्कान राठौर के साथ वारदात 5 मार्च को हुई थी। इस दिन भी रविवार का दिन था। घटना वाले दिन उसके साथ मां रीतू राठौर (Reetu Rathore) भी थी। मुस्कान राठौर के पास हैंड बैग था। जिसके अंदर ज्वैलरी वाला पर्स था। उसमें दो सोने की अंगूठी, सोने का कान का झाला और नकदी 1400 रूपए थे। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति के अलावा एफआईआर में हुई देरी की वजह का खुलासा नहीं किया है। दूसरे मामले की शिकायत कारी अब्दुल सलाम अंसारी (Kaari Abdul Salam Ansari) पिता अब्दुल रउफ उम्र 48 साल ने दर्ज कराई। वे बाणगंगा स्थित इलाही मस्जिद के पास रहते हैं। कारी अब्दुल सलाम अंसारी प्रायवेट कोचिंग पढ़ाते हैं। वे 18 जून की रात लगभग पौने नौ बजे काटजू अस्पताल (Katju Hospital) के पास सब्जी ले रहे थे। तभी उनका पर्स चोर ले गए। जिसमें आधार कार्ड के अलावा साढ़े तीन हजार रूपए थे।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दिनदहाड़े युवक को अगवा कर जिलाबदर बदमाश ने दिखाई रंगदारी
Don`t copy text!