Bhopal News: दो स्थानों पर चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: दुकान के शटर का ताला तोड़कर पीतल के सामान बटोर ले गए चोर

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दुकान और सरकारी मकान में चोरी की वारदात हुई। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग और टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों रूपए का माल चोरी किया है। फिलहाल संपत्ति की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। इधर, सरकारी मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने जो धारा लगाई है उसमें माल बरामद होने पर भी पीडित को मिल जाए उसमें संशय है।

पीतल का सामान बटोरकर फरार

ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार मेहता मार्केट में स्थित सबनानी ट्रेडर्स (Sabnani Traders) दुकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। जिस पर 216/23 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज किया है। शिकायत थाने में भगवान दास सबनानी (Bhagwan Das Sabnani) पिता स्वर्गीय शिवम दास सबनानी उम्र 53 साल ने दर्ज कराई। वे पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित हरमन होम (Harman Home) जेके रोड में रहते हैं। भगवान दास सबनानी ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान के शटर में लगे ताले टूटे हुए थे। दुकान से पीतल का सामान जैसे टोटियां, मिक्चर, वॉश बेसिन का नल, बॉल्व के अलावा नकदी ले गए। पुलिस को अभी पीड़ित ने चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है। चोरी की दूसरी वारदात तुलसी नगर (Tulsi Nagar) स्थित सरकारी मकान में हुई रिपोर्ट 346/23 थाने पहुंचकर केशव श्रीवास (Keshav Shrivas) पिता बाबूलाल श्रीवास उम्र 53 साल ने दर्ज कराई। मकान से आठ लोहे की चादर चोरी गई। केशव श्रीवास की शिकायत पर धारा 379/157—बी (खुले स्थान से चोरी और पहचान न आने योग्य सामान का मामला) दर्ज किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating Case: कोर्ट की फटकार के बाद जागी कोतवाली
Don`t copy text!