Bhopal Property Dispute: दुकान का माल निकालकर सड़क पर फेंका, जड़ दिया ताला

Share

Bhopal Property Dispute: कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत आधा दर्जन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bhopal Property Dispute
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। स्क्रेप खरीदने और बेचने वाले एक कारोबारी की दुकान पर जबरिया कब्जा करने का मामला सामने आया है। घटना भोपाल (Bhopal Property Dispute) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिसमें आरोप कांग्रेस के पूर्व पार्षद समेत आधा दर्जन लोगों पर लगा है। कारोबारी का आरोप है कि पूर्व पार्षद के इशारों में उसकी दुकान का माल फेंका गया। उसके बाद ताला लगा दिया गया। पूर्व पार्षद का दावा था कि वह दुकान उसने खरीद ली है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह लगाया गया है आरोपी

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 13 जून की दोपहर लगभग सवा तीन बजे हुई थी। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर इंद्रकुमार सतवानी (Indrakumar Satwani) पिता मुरलीधर सतवानी उम्र 65 साल ने दर्ज कराई। वे राजदेव कॉलोनी (Rajdev Colony) में रहते हैं। उनके आवेदन पर पुलिस ने 371/23 धारा 452/448/294/323/506/427/34 (दुकान में घुसकर, कब्जा करने, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने, तोड़फोड़ और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया। आरोपी पूर्व पार्षद रवि वर्मा, भार्गव मैडम और चार अन्य लड़के हैं। इंद्रकुमार सतवानी ने बताया कि उनकी कैटेग्राइज्ड मार्केट (Categorized Market) में 2014 से दुकान है। यह दुकान भीष्मलाल पाहुजा (Bhishmlal Pahuja) पिता स्वर्गीय चतुर्भुज पाहूजा की है। उन्हें पगड़ी में डेढ़ लाख रूपए की रकम भी दी गई है। इसके अलावा वे हर महीने किराया भी दे रहे हैं। कब्जा करने के लिए लड़के आए तो दुकान में बैठे पप्पू ने उन्हें फोन लगाकर यह जानकारी दी थी।

नोटिस देकर किया जाएगा तलब

रवि वर्मा (Ravi Verma) के अलावा बाकी नाम पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। आरोपी रवि वर्मा और भार्गव मैडम का कहना था कि उन्होंने बिल्डिंग खरीद ली है। सतवानी ने बताया कि भीष्म पाहुजा ने​ बिल्डिंग बेची है या नहीं इस बात की जानकारी नहीं है। लेकिन, पूरे बवाल का वीडियो भी बनाकर पुलिस को सौंपा गया है। इससे पहले चार—पांच दिन पहले भी पूर्व पार्षद रवि वर्मा उनके पास दुकान खाली करने के लिए बोलने आया था। पुलिस वीडियो के आधार पर रवि वर्मा को नोटिस देकर तलब करने जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Dispute
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: चाचा का दोस्त महिला पर डालता था डोरे
Don`t copy text!