Bhopal News: ट्रैक्टर की टक्कर से जख्मी युवक की बंसल अस्पताल में मौत 

Share

Bhopal News: आरोपी वाहन चालक ने इलाज का खर्च उठाने किया था समझौता, मुकरने के बाद पिता ने दर्ज कराई थी एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क हादसे में जख्मी एक युवक की मौत हो गई। उसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर के चालक ने टक्कर मारी थी। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया (Bilkhiriya) इलाके में हुआ था। सड़क दुर्घटना का मामला हादसे के तीन दिन बाद दर्ज किया गया था। इसकी वजह ट्रैक्टर चालक ने इलाज कराने का समझौता किया था। हालांकि बाद में वह इस बात से मुकर गया था।

पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद बढ़ाई जाएगी धारा

दुर्घटना के बाद घायल का पहले गायत्री अस्पताल (Gaytri Hospital) फिर बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) में चला। यहां इलाज के दौरान जख्मी युवक की 13 जून को बंसल अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी सूचना बिलखिरिया थाना पुलिस को डॉक्टर रविंकात ने दी। बिलखिरिया पुलिस मर्ग 33/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान अभिषेक मीना (Abhishek Meena) पिता अवधनारायण उम्र 35 साल के रूप में हुई। इससे पहले 11 जून को बिलखिरिया थाना पुलिस ने 182/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने का प्रकरण) दर्ज किया था। मामले की जांच एएसआई सुरेश कुमार (ASI Suresh Kumar) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एफआईआर पडरिया काछी निवासी मृतक के पिता अवध नारायण मीणा (Awadh Narayan Meena) ने दर्ज कराई थी। पिता किसान है जबकि बेटा अभिषेक मीना गोविंदपुरा (Govindpura) में प्रायवेट जॉब करता था। सड़क दुर्घटना 8 जून की दोपहर में हुई थी। पिता उस दिन आनंद नगर (Anand Nagar) चौकी में मिला। यहां से दोनों आगे—पीछे अलग—अलग वाहनों पर घर जा रहे थे। तभी बंसिका गार्डन (Bansika Garden) के सामने ट्रैक्टर (Tractor) एमपी—04—एलए—8038 के चालक ने टक्कर मार दी। अभिषेक मीना स्कूटी एमपी—04—यूएल—0201 पर सवार था। उसके पैर पर ट्रैक्टर—ट्रॉली का पहिया चढ़ गया था।  अभिषेक मीना को 10 जून को बंसल अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पूर्व में दर्ज प्रकरण में धारा 304—ए बढ़ाई जाएगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति को राज की बात बताने की धमकी देकर बलात्कार
Don`t copy text!