Bhopal News: चलती ट्रेन से गिरकर बेरोजगार युवक की हुई मौत

Share

Bhopal News: नौकरी की तलाश में केरल से आया था भोपाल, दूसरी घटना में सुंदरकांड में बीपी हाई होने के बाद उड़े प्राणपखेरू

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह दोनों घटनाएं भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। पहली घटना में एर्नाकुलम एक्सप्रेस से गिरकर एक युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरी घटना में सुंदरकांड में बैठे एक व्यक्ति का बीपी हाई हुआ और उनकी मौत हो गई। दोनों शव पीएम के लिए एम्स अस्पताल में भेजे गए। पुलिस को पीएम रिपोर्ट मिलने का अभी इंतजार है।

परिवार का इकलौता बेटा था

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) से डॉक्टर विश्वेंद्र प्रताप ने एक व्यक्ति के मौत की सूचना 11 जून की अपरान्ह साढ़े चार बजे दी थी। जिस पर मिसरोद पुलिस मर्ग 38/23 दर्ज कर मामले की जांच की गई। शव की पहचान श्रीपत पवार (Shreepat Pawar) पिता राजू पवार उम्र 55 साल के रूप में हुई। वे इंडस टाउन (Indus Town) में रहते थे। मामले की जांच हवलदार माधव सिंह (HC Madhav Singh) कर रहे हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि श्रीपत पवार सुंदरकांड में बैठे हुए थे। तभी उनका बीपी हाई हुआ और उनकी मौत हो गई। इधर, मिसरोद पुलिस मर्ग 39/23 दर्ज कर एक मौत के सिलसिले में जांच कर रही है। लाश पटरी किनारे पुलिस को मिली थी। शव की पहचान दस्तावेजों के जरिए जॉबिन एम.जॉय (Jobin M Joy) पिता ईए जॉय उम्र 30 साल के रूप में हुई। वह मूलत: केरल (Kerla) का रहने वाला था। उसके पास से तीन मोबाइल भी मिले थे। परिजनों ने बताया कि जॉबिन एम.जॉय ने केमिकल में डिप्लोमा में किया था। वह जॉब इंटरव्यू के लिए भोपाल में आया था। उसके बाद वह ट्रेन से वापस लौट रहा था। मृतक इकलौता था जिसके मौत की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। वह एर्नाकुलम ट्रेन से किन हालातों में गिरा यह साफ नहीं हो सका है। मामले की जांच एएसआई मनोहर सिंह (ASI Manohar Singh) कर रहे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Breaking News: आपदा को अवसर बना रहे सायबर अपराधी
Don`t copy text!