Bhopal Loot News: चलती बस में हुई वारदात, थाने में दर्ज हुआ लूट का मामला, आरोपियों की चल रही तलाश
भोपाल। फीडर बस के कंडक्टर से नकदी और उसका पर्स छीन लिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के जहांगीराबाद इलाके में हुई। लुटेरा बस में सवार हुआ था। वह पहले यात्रियों के साथ अभद्रता कर रहा था। विरोध करने पर उसने कंडक्टर के साथ यह वारदात की। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह बोलकर रकम छीनी
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 9 जून की सुबह साढ़े दस बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर 279/23 धारा 392 रात लगभग पौने बारह बजे दर्ज की गई। शिकायत थाने पहुंचकर नवेद खान (Naved Khan) पिता माजिद खान उम्र 24 साल ने दर्ज कराई। वह मंडीदीप थाने के पीछे इंद्रा नगर (Indra Nagar) में रहता है। नवेद खान ने बताया कि वह बरखेड़ी निवासी रमेश साहू (Ramesh Sahu) की फीडर बस एमपी—04—पीए—0675 में कंडक्टरी का काम करता है। बस को मंडीदीप के खिरिया मोहल्ला निवासी मोहन प्रजापति (Mohan Prajapati) पिता उदय सिंह प्रजापति उम्र 38 साल चला रहा था। दोनों औबेदुल्लागंज से सवारी लेकर भोपाल आ रहे थे। बोगदापुल (Bogdapul) के नजदीक से आरोपी नसीम (Naseem) सवार हुआ। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी था। वह सवारियों के साथ गाली—गलौज करने लगा। इस बात का विरोध किया तो वह पीटने लगा। यह देखकर ड्रायवर मोहन प्रजापति ने विरोध किया तो उसे भी पीट दिया। फिर जमजम शादी हॉल (Zam Zam Shadi Hall) के बाद बस रूकवाकर सवारी से लिए किराए की रकम 1700 रूपए उसने छीन लिए। इसके अलावा कंडक्टर का पर्स भी जेब से निकाल लिया। यह घटना बस मालिक रमेश साहू (Ramesh Sahu) को बताई गई। जिसके बाद यह प्रकरण थाने पहुंचा।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।