Bhopal News: कार चला रही महिला ने कई वाहनों को कुचला

Share

Bhopal News: कोलार रोड थाना पुलिस ने एफआईआर से म​हिला और दूसरे वाहनों को हुए नुकसान की बात ही हजम कर ली, पीड़ित परिवार एसीपी से करेगा शिकायत

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

भोपाल। तेज रफ्तार असंतुलित वाहन ने कई वाहनों को नुकसान पहुंचा दिया। घटना वाले दिन ही यह पूरा मामला थाने पहुंच गया था। लेकिन, उस दिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई। एक दिन बाद प्रकरण दर्ज हुआ तो उसमें कई तथ्यों को एफआईआर से गायब कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई थी। अब इस लापरवाही को लेकर पीड़ित परिवार एसीपी चुना भट्टी संभाग सुरेश दामले (ACP Suresh Damle) से शिकायत करेगा।

साधारण मुकदमे में इस तरह का किया गया खेल

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 4 जून की शाम लगभग साढ़े छह बजे हुई थी। ​जिसकी एफआईआर 405/23 धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। शिकायत रश्मि नेमा (Rashmi Nema) पति राजेश नेमा उम्र 39 साल ने दर्ज कराई। वे बीमा कुंज (Beema Kunj) सी—सेक्टर में रहती है। रश्मि नेमा ने द क्राइम इंफो से बातचीत करते हुए बताया कि उनके बेटे आलेख नेमा (Alekh Nema) की सायकिल बुरी तरह से चकनाचूर कर दी गई। वह घर के पास हनुमान मंदिर गया हुआ था। आरोपी वाहन हुंडई कार केए—05—एमई—829 है। वह कार को महिला चला रही थी। उसने सायकिल के अलावा कई अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी थी। लेकिन, पुलिस ने एफआईआर में महिला चालक का जिक्र नहीं किया। इसी तरह सायकिल को हुए नुकसान की धारा 427 भी नहीं लगाई गई। इस बात को लेकर उन्होंने एसीपी से शिकायत करने की बात बोली है। पुलिस नियंत्रण कक्ष केे जरिए पुलिस के आला अधिकारियों को थाना स्टाफ ने यह जानकारी मुहैया कराई है।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला की बेरहमी से पिटाई लगाई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!