Pandit Pradeep Mishra: डिप्टी कमिश्नर ने थामी सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की कमान, मंत्री विश्वास सारंग ने समीक्षा करने के लिए किया कार्यक्रम स्थल का दौरा, पहली बार जंबूरी और भेल मैदान से अलग स्थान का चयन, कई क्षेत्रों के सार्वजनिक परिवहन प्रणाली पर पड़ेगा असर, यातायात व्यवस्था को संभालने और कानूनी व्यवस्था के लिए मांगा गया अतिरिक्त सुरक्षा बल
भोपाल। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भोपाल में होंगे। उन्हें सुनने के लिए देशभर से लाखों उनके प्रशंसक राजधानी आने वाले हैं। इसको देखते हुए भोपाल पुलिस, प्रशासन और निगम के अफसरों ने जिम्मा संभाल लिया है। कार्यक्रम (Pandit Pradeep Mishra) की निगरानी प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग खुद देख रहे हैं। भोपाल पुलिस के लिए यह आयोजन किसी चुनौती से कम नहीं है। शहर में पांच दिनों तक आने वाले भक्तों के सैलाब को देखते हुए यातायात इंतजाम के साथ भीड़ प्रबंधन पर बैठकें की जा रही है।
इसलिए किया जा रहा है आयोजन
कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर मंत्री विश्वास सारंग (Minister Vishwas Sarang) ने मीडिया से चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि यह आयोजन स्वर्गीय कैलाश सारंग-प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में किया जा रहा है। कार्यक्रम 10 से 14 जून तक चलेगा। इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) की तरफ से शिव महापुराण कथावाचन होगा। जिसके लिए 50 हजार वर्ग फीट में श्रद्धालुओं के बैठने के लिये 3 वॉटरप्रूफ डोम लगाए जा रहे हैं। पंडित मिश्रा 09 जून को भोपाल आएंगे। भाजपा के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय कैलाश सारंग एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय प्रसून सारंग की पुण्य स्मृति में यह कार्यक्रम होगा। भोपाल में पहली बार पंडित प्रदीप मिश्रा 10 से 14 जून तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिव महापुराण भक्तों को सुनाएंगे। यह कार्यक्रम पीपुल्स मॉल के पीछे करोंद स्थित 55 एकड़ मैदान में होगा। कथा में देशभर से लगभग 5 लाख लोगों के आने का अनुमान है।
इस तरह घर—घर बांटे जाएंगे रूद्राक्ष
कार्यक्रम के लिए 200 एकड़ क्षेत्र में वाहन पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। मंत्री सारंग ने बताया कि पंडालों में प्रवेश के लिए मेन रोड से 11 द्वार बनाये गये हैं। सभी प्रवेश द्वारों पर नियंत्रण कक्ष होंगे। जिसमें पुलिस जवान और सेवादार व्यवस्था संभालेंगे। कथावाचन (Pandit Pradeep Mishra) से पूर्व नरेला विधानसभा में अन्ना नगर (Anna Nagar) से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यह कैलाश नगर, रचना नगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग, परिहार चौराहा, अशोक विहार, महामाई बाग, स्टेशन, चांदबड, सेमरा मंडी, सुभाष कॉलोनी, सम्राट कॉलोनी होते हुए विवेकानंद पार्क (Vivekanand Park) अशोका गार्डन तक जाएगी। शहर के 200 से अधिक सामाजिक संगठनों की तरफ से पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत किया जायेगा। शिव महापुराण कथा महोत्सव में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो इसके विशेष इंतजाम किये गये हैं। रूद्राक्ष वितरण को लेकर ऑन लाइन पंजीयन व्यवस्था की गई है। आमंत्रण पत्र पर दिये गये क्यूआर कोड को स्कैन एवं मिस्डकॉल कर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन के पश्चात पंडित प्रदीप मिश्रा की तरफ से अभिमंत्रित रूद्राक्ष घर-घर बांटे जायेंगे।
व्यवस्थाओं को संभालने समितियों का किया गया गठन
पांच दिवसीय कथा में शामिल होने आ रहे भोपाल सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था के लिये शहर के लगभग 250 से अधिक सामाजिक संगठनों की तरफ से धर्मशालाओं में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही कथा स्थल पर भी नाश्ते, पेयजल, शरबत व चिकित्सा शिविरों की भी व्यवस्था की जायेगी। कथा स्थल पर फूली वेंटिलेटेड पंडाल का निर्माण किया गया है। इसमें लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं के आने के साथ ही आयोजन स्थल पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन व पार्किंग के साथ ही चिकित्सा की भी व्यवस्था की जायेगी। शिव महापुराण कथा मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए नरेला उत्सव समिति (Narela Utsav Samiti) ने विभिन्न व्यवस्था समितियों का गठन किया गया है।
इस तरह की होगी पार्किग व्यवस्था
मंत्री सारंग ने बताया कि पीपुल्स मॉल (People Mall) के चारों तरफ लगभग 200 एकड़ क्षेत्र को समतल कर 13 प्रकार की पार्किंग व्यवस्था की गई है। यहाँ लगभग 30 हजार दो-पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। जिसमें शहर के अलग-अलग दिशाओ की तरफ से आने वाले वाहन पार्क होंगे। जिससे जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो सकेगी। नरेला विधानसभा के श्रद्धालुओं के कथा स्थल तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था भी की जाएगी। कथा के दौरान ढाई हजार वॉलेंटियर अपनी सेवाएं देंगे।
नरेला विधानसभा के लिए किएगए विशेष इंतजाम
आयोजन स्थल पर 300 अस्थाई टायलेट बनाये गये हैं। इसके साथ ही मोबाईल टायलेट भी उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक बड़े-बड़े एलईडी लगाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिये विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर और कैन रखी जायेंगी। इसके अलावा पाइप लाइन डालकर 1 हजार नल भी लगाये जा रहे हैं। बाहर से कथा सुनने आने वाले श्रद्धालुओं के रहने के लिये पंडालों में रहने की व्यवस्था की गई है। पंडालों में 200 से ज्यादा कूलर और पंखे होंगे। वातावरण के तापमान को कम करने के लिए वाटर इस्प्रिन्क्लर लगाये जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के बैठने के लिये गद्दे भी लगाये गये हैं। कार्यक्रम स्थल पर 20 चिकित्सा शिविर भी लगाये जा रहे हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। यातायात व्यवस्था में एनसीसी और स्काउट-गाइड के केडिड्स पुलिस की मदद करेंगे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।