Bhopal News: बाइक की टक्कर से हुई थी मौत

Share

Bhopal News: जिस घटना को लेकर पुलिस के जांच अधिकारी पसोपेश में थे उसकी पीएम रिपोर्ट में वजह हुई साफ, अब बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज, हादसे में वह भी बुरी तरह से जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क पर मिले दो जख्मी के मामले में पुलिस ने स्थिति साफ कर दी है। घटनास्थल पर बाइक भी पड़ी थी। उसको देखने से भी यह साफ हो जाता कि मामला सड़क दुर्घटना का है। लेकिन, मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने जिस तरह से घटना को ब्रीफ किया उससे पूरा मामला संदिग्ध हो गया था। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र का है। अब पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। हादसे में वह भी बुरी तरह से जख्मी है। इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से अभी भी कई सवालों के जवाब पर स्थितियां साफ नहीं की गई है।

ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना में मौत

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस ने 208/23 धारा 304—ए लापरवाही से वाहन चलाकर हुई दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है। यह घटना 1 जून की रात को हुई थी। जिसकी एफआईआर 2 जून की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे दर्ज की गई। मामले की जांच हवलदार अर्जुन सिंह (HC Arjun Singh) कर रहे थे। उन्होंने घटना के बाद बताया था कि सड़क पर दो जख्मी मिले थे। जबकि क्षतिग्रस्त बाइक होने की जानकारी उनके पास नहीं थी। मतलब साफ था कि वे मौके पर नहीं पहुंचे थे। अब प्रकरण दर्ज होने के बाद पूरी परिस्थितियां साफ हो गई। जिसमें गवाह से लेकर रिश्तेदार भी शामिल है। इससे पहले मिसरोद पुलिस मर्ग 35/23 दर्ज कर मामले की जांच करने की बात बोल रही थी। हादसे में परसू उर्फ पुरूषोत्तम कवाडिया (Parsu@Purshottam Kawadiya) पिता गुड्डा उम्र 25 साल की मौत हुई थी। वह रायसेन (Raisen) जिले के बरेली थाना क्षेत्र का रहने वाला था।

दूसरा जख्मी बाइक सवार को ऐसी है गंभीर चोटें

पुरूषोत्तम कवाडिया का पीएम एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में कराया गया था। दुर्घटना विन—विन मोटर के नजदीक हुई थी। इसमें आोपी मोटर साइकिल एमपी—04—जेडसी—2350 का चालक है। उसको सुरेंद्र कुर्मी (Surendra Kurmi) चला रहा था। वह भी हादसे में जख्मी है। हादसे में मौत की सूचना जेपी अस्पताल (JP Hospital) से डॉक्टर प्रांजल ने पुलिस को दी थी। जख्मी सुरेंद कुर्मी पिता देवेंद्र कुर्मी उम्र 28 साल है। वह मंडीदीप का रहने वाला है। उसके साथ दोस्त निखिल नागर (Nikhil Nagar) भी था। दोनों अपनी—अपनी बाइक पर थे। सुरेंद्र कुर्मी को पेट, सिर, आंख, नाक, कान, मुंह में गंभीर चोट आई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Hospital Investment Cheating News: अस्पताल में पार्टनर बनाने के नाम पर 15 लाख रुपया ऐंठा
Don`t copy text!