Bhopal News: सड़क हादसे में जख्मी दूसरे व्यक्ति ने भी दम तोड़ा

Share

Bhopal News: दो महीने पहले हुए सड़क हादसे के बाद से ही कोमा में था जख्मी, पुलिस दर्ज कर चुकी हैं मुकदमा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना के बाद कोमा में गए व्यक्ति की मौत हो गई। यह हादसा दो महीने पहले भोपाल (Bhopal News) में हुआ था। जांच भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना पुलिस कर रही थी। दुर्घटना वाले दिन मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।

इस अस्पताल से दूसरे निजी अस्पताल फिर भी परिजनों को मिली मायूसी

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार हादसा सरखंडी जोड़ के पास हुआ था। जिसमें जख्मी दूसरे व्यक्ति की 1 जून को मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई रामनिवास ओझा (ASI Ramnivas Ojha) कर रहे हैं। सड़क दुर्घटना 31 मार्च की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। आरोपी बाइक एमपी—04—वीडी—7950 सवार था जिसने एक्टिवा को टक्कर मारी थी। हादसे में घायल मांगीलाल यादव (Mangilal Yadav) पिता दयाराम यादव की मौत हो गई। वे सीहोर जिले में स्थित लक्ष्मी नारायण नगर (Laxmi Narayan Nagar) में रहते थे। उन्हें पहले एलबीएस अस्पताल (LBS Hospital) ले जाया गया था। जहां से उन्हें उपचार के लिए नर्मदा ट्रामा सेंटर (Narmada Trama Centre) में भर्ती कराया गया। बैरसिया पुलिस मर्ग 38/23 दर्ज कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। घटना वाले दिन चेतराम यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। वह एक्टिवा चला रहे थे। उनके पीछे मांगी लाल यादव बैठे थे। दोनों सीहोर से बैरसिया रिश्तेदार के यहां बच्चे के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। पुलिस इस मामले में 304—ए का मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर चुकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: दिग्विजय की जीत का दावा करने वाले मिर्ची बाबा एक फोन पर घबराए
Don`t copy text!