Bhopal News: बेटी के बच्चे के प्रोग्राम में रायसेन से आई थी महिला, बहू ने याद दिलाया तो सामने आया यह मामला
भोपाल। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान जेवरात से भरा बॉक्स चोरी चला गया। इसमें सोने के कीमती जेवरात रखे थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके में हुई। अभी चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमत सामने नहीं आई है।
प्लास्टिक के बॉक्स में रखे थे यह जेवरात
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 31 मई और 1 जून की रात को हुई। जिसमें पुलिस ने 315/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मामला दर्ज किया है। शिकायत फरजाना (Farzana) पति मोहम्मद हनीफ उम्र 52 साल ने दर्ज कराई। वे रायसेन (Raisen) में स्थित बरेली (Bareli) थाना क्षेत्र में रहती है। उन्होंने बताया कि वे बेटी अदिला के बेटे के हकीका कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। यह आयोजन हयात गेस्ट हाउस (Hayat Guest House) में रखा गया था। उनके साथ पति मोहम्मद हनीफ (Mohammed Hanif) और बेटा—बहू शुभाना भी थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जाने की तैयारी कर रहे थे। गेस्ट हाउस से बाहर आए तो डिब्बे में रखे जेवरात को लेकर बहू ने याद दिलाया। पर्स में वह बॉक्स गायब था। प्लास्टिक के बॉक्स के भीतर सोने के कंगन, सोने की चेन, दो टॉप्स, नाक की लौंग रखे थे।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।