Bhopal News: पति—पत्नी की साजिश बेनकाब

Share

Bhopal News: घर के नौकरों पर शक जताती रही पुलिस को मिली कामयाबी, बंटी-बबली अंदाज में की थी चोरी, नगदी—जेवर समेत 50 लाख रुपये का माल बरामद, 50 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरों की फूटेज देखे, पहले दोस्ती फिर डुप्लीकेट चाबी बनाकर की थी वारदात

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बेहद हाई—प्रोफाइल एक चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इसमें आरोपी पति—पत्नी के अलावा विधि विरोधी बालक हैं। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड  थाना क्षेत्र की है। जिसमें आरोपियों ने सोची—समझी रणनीति के तहत चोरी की वारदात की थी। ऐसा करने से पहले उन्होंने बकायदा घर की डुप्लीकेट चाबी भी बनाई थी। यह बात उजागर होने के बाद पुलिस के सामने उसी कॉलोनी के कई अन्य लोग भी सामने आ गए हैं।

वारदात केे बाद पुलिस यह जता रही थी शक

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस संबंध में 29 मई को थाने में जितेन्द्र सिंह (Jitendra Singh) पिता रामसिंह परमार उम्र 31 साल ने प्रकरण दर्ज कराया था। वे मूलत: छतरपुर के हरपालपुर (Harpalpur) थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल वे राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में रहते हैं। उनका कंस्ट्रक्शन का काम है। वे 25 मई को दिल्ली (Delhi) गए थे। घर पर पत्नी के अलावा भतीजी और दो महीने का बेटा था। दिल्ली से लौटकर उन्होंने 29 मई को अलमारी के अंदर सेफ लाँकर खोलना चाहा। जिसमें नगदी, सोने के गहने थे। वह लॉकर वहां पर नहीं मिला। इस घटना से पहले जितेंद्र सिंह परमार की पत्नी 26 मई को सहेली जया राय (Jaya Rai) के घर गई थी। वह उसी दिन शाम को लगभग साढ़े सात बजे घर आई थी। वारदात के लिए तालो की नकली चाबी का इस्तेमाल किया गया था। क्योंकि ताला टूटने के निशान पुलिस को नहीं मिले थे। इस कारण पुलिस घर में काम करने वाले नौकरों से पूछताछ कर रही थी।

यहां से कहानी में आया नया मोड़

Bhopal News
कोलार थाना, जिला भोपाल—फाइल फोटो

कोलार रोड (Kolar Road) पुलिस ने 379/23 धारा 454/380 दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी का मामला दर्ज किया था। परिवार का दावा था कि चोरी गई संपत्ति की कीमत 50 लाख रूपए थी। पड़ताल में पता चला कि पीड़ित के दोस्त रूपेश राय (Rupesh Rai) ने इस वारदात (Bhopal News) को अंजाम दिया है। जिसमें उसने पत्नी जय लक्ष्मी राय उर्फ रेखा (Jai Laxmi Rai@Rekha) की भी मदद ली थी। ऐसा करने के लिए जितेन्द्र सिंह के बाहर जाने का इंतजार किया गया। फिर उनकी पत्नी रागिनी सिंह (Ragini Singh) को लंच पर घर बुलाया गया। फिर वह बच्चों के साथ उसे छोड़कर कुछ देर के लिए गायब हो गई। वह उसकी एक्टिवा भी ले गई थी। रागिनी के जाने के बाद सेफ को तोडा गया था। सामान निकालने के बाद अमरनाथ रोड (Amarnath Road) के पास उसे फेंक दिया गया था। उसने चोरी का सारा सामान गेहूं की बोरी में छुपाया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वर्मा ट्रेवल्स की ई-बस की टक्कर से नर्स की मौत

अब संपत्ति की खुलकर यह दी जा रही जानकारी

पुलिस ने उस दिन चोरी गई संपत्ति की कीमत पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन, खुलासा करते वक्त बताया गया कि 20 तौला वजनी रानी हार, तीन तौला वजनी मंगलसूत्र, दो तौला वजनी सोने की चेन, एक फ्लावर रिंग 01 तौला, चार सोने के कंगन 08 तौला, दो नग ईयररिंग 02 तौला माल चोरी गया था। इसके अलावा 17 लाख रूपए से अधिक नकदी चोरी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी रूपेश राय पिता लालजी प्रसाद राय उम्र 47 साल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा उसकी पत्नी जयलक्ष्मी उर्फ रेखा पति रूपेश राय उम्र 40 साल को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों आरोपी आर्चेड पैलेस (Arched Palace) में रहते हैं। इसमें तीसरा आरोपी विधि विरोधी बालक है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने खुलासा करने वाली टीम को 30 हज़ार रुपये के ईनाम की घोषणा की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कॉस्मेटिक कारोबारी ने दर्ज कराई एफआईआर
Don`t copy text!