Datia News: आधा दर्जन से अधिक कट्टा—पिस्टल और कारतूस बरामद

Share

Datia News: तीन पुश्त से डाल रखी थी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, वीडियो बनाकर सेल करते थे, चैकिेंग के दौरान पकड़ाए ग्राहक की मदद से फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

Datia News
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय भवन- फ़ाइल फोटो

भोपाल/दतिया। तीन पुश्त से अवैध हथियारों की फैक्ट्री चल रही थी। जिसका राज तब उजागर हुआ जब हथियार खरीदकर जा रहा युवक चैकिंग केदौरान पकड़ाया। यह घटना दतिया (Datia News) जिले के सेवढ़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक कट्टे, पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि कई अन्य की भूमिका के संबंध में पड़ताल की जा रही है।

ऐसे मिली थी पुलिस को सटीक जानकारी

पुलिस मुख्यालय (PHQ) की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दतिया एसपी प्रदीप शर्मा (SP Pradeep Sharma) के आदेश पर चैकिंग चल रही थी। इसी दौरान 29 मई को सेवढ़ा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। उसके संबंध में पुलिस को पुख्ता जानकारी मुखबिरों से मिली थी। आरोपी मनीष जाटव (Manish Jatav) पिता भंवर सिंह जाटव उम्र 21 साल को हिरासत में लिया गया। वह बेरछा तिराहा, सेंवढ़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला था। मनीष जाटव की तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक देशी कट्टा बरामद हुआ। जिसके बैरल में एक जिंदा कारतूस और पेंट की जेब में दूसरा जिंदा कारतूस मिला। उसे थाने लाकर हथियार बेचने वाले व्यक्ति के संबंध में पूछताछ की गई। मनीष जाटव ने बताया कि उसने कट्टा मानसिंह जाटव (Maansingh Jatav) और उसके लड़के सुनील जाटव (Sunil Jatav) से खरीदा है। पिता—पुत्र ने अपने घर में हथियार बनाने की फैक्ट्री भी डाल रखी है। उसके पास से बरामद कट्टा मानसिंह जाटव के नाती सुनील पिता रामखिलौना जाटव ने दिलाया था। उसने मोबाइल में कट्टा व बंदूक बनाने का वीडियो भी दिखाया था। जिसके बाद मनीष जाटव के बताए ठिकाने पर पुलिस पार्टी ने दबिश दी। वहां पुलिस को सुनील जाटव मिला।

दादा ने खोली थी फैक्ट्री

हर कमरे को तलाशी लेने के बाद दो बड़ी ड्रिल मशीन, एक छोटी ड्रिल मशीन, वेल्डिंग मशीन, एक भट्टी चलाने का पंखा, 1 ग्राइन्डर व हथियार बनाने में उपयोग होने वाले औजार व सामान मिला। इसके अलावा एक बोरी में 6 छोटे-बड़े आकार के कट्टे। जिनमें 12 बोर के 2 कट्टे, 315 बोर के 3 कट्टे और एक अधूरी बनी सिंगल शॉट रायफल मिली। पुलिस (Datia News) को 315 बोर के 13 जिंदा कारतूस, 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस, कट्टे व हथियार निर्माण में उपयोग होने वाले औजार और लोहे की सामग्री मिली। सुनील जाटव से इस फैक्ट्री को चलाने व हथियार बनाने के संबंध में पूछने पर उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं पाया गया। पुलिस ने वहां मिले सामान, अवैध हथियार व कारतूस को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुनील जाटव से फैक्ट्री के बारे में पूछने पर उसने बताया कि यह फैक्ट्री उसके परिवार के दादा मानसिंह जाटव व उनका पुत्र सुनील जाटव मिलकर चला रहे हैं। वह भी उनके साथ कट्टे व हथियार बनाना सीख रहा है। उसने बताया कि  मानसिंह और उनका पुत्र सुनील हथियार बनाने का सामान लेने बाहर गए हैं। पुलिस ने आरोपी मनीष जाटव, सुनील पिता रामखिलौना जाटव, मानसिंह जाटव और सुनील पिता मानसिंह जाटव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Datia News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft Case: प्रोफेसर के मकान पर चोरों का धावा
Don`t copy text!